शशांक मनोहर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, आईसीसी और एशियन क्रिकेट परिषद में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि पद से 10 मई 2016 को त्यागपत्र दे दिया है. इस्तीफा का कारण आईसीसी अध्यक्ष पद का चुनाव बताया जा रहा है. आईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हेतु स्वतंत्र सदस्य होना आवश्यक है.
- आईसीसी ने फरवरी में ही घोषणा की थी कि उसका नया अध्यक्ष स्वतंत्र होना चाहिए और उसका किसी भी घरेलू बोर्ड में किसी भी तरह का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए.
- आईसीसी अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने के अंत में उसकी स्वतंत्र लेखा परीक्षा समिति के अध्यक्ष की निगरानी में होगा. आईसीसी के सभी पूर्व और वर्तमान निदेशक चुनाव लड़ने के पात्र होंगे.
- उम्मीदवारों को साथी आईसीसी निदेशक ही नामित कर सकता है और एक निदेशक सिर्फ एक नामांकन कर सकता है.
- कोई भी नामित कम से कम दो पूर्ण सदस्य निदेशकों के समर्थन से चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारी पेश कर सकता है.
शशांक मनोहर के बारे में-
58 वर्षीय शशांक मनोहर ने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के सितंबर, 2015 में निधन के बाद दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था.
वह केवल सात महीने इस पद पर रहे. बीते साल अक्टूबर में बीसीसीआई की आम सभा ने उन्हें इस पद पर नामित किया था.
- उनका कार्यकाल जून 2016 में समाप्त हाना था
- शशांक मनोहर की छवि भारतीय क्रिकेट में 'मिस्टर क्लीन' की रही है.
- वे इससे पहले साल 2008 से 2011 तक भी बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके हैं.
- शशांक मनोहर साल 1996 में विदर्भ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने और पहली बार क्रिकेट प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उभरकर सामने आए.
- आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद भारतीय क्रिकेट को पाक साफ करने हेतु उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष नामित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation