अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आइएमओ) की परिषद में भारत का पुनः निर्वाचन हुआ. भारत का निर्वाचन ‘बी’ श्रेणी में हुआ है. इस अवसर पर ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त वाईके सिन्हा ने महासभा में देश का प्रतिनिधित्व किया.
भारत (144) को जर्मनी (146) के बाद सबसे ज्यादा वोट हासिल हुए. आस्ट्रेलिया को 143 वोट मिले. परिषद के लिए चुने गए अन्य देशों में फ्रांस (140), कनाडा (138), स्पेन (137), ब्राजील (131), स्वीडन (129), नीदरलैंड (124) और संयुक्त अरब अमीरात (115) शामिल हैं.
गौरतलब है कि भारत आरंभ से ही आइएमओ के लिए निर्वाचित होता रहा है. केवल 1983 और 1984 में दो वर्ष भारत इसमें नहीं चुना गया था.
यह भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ ने महिला हिंसा के खिलाफ नयी नियमावली जारी की
कुल 10 सदस्यों वाले इस संगठन का भारत 1959 से सदस्य है. वर्तमान चुनाव अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन की एक काउंसिल के लिए हुआ है. वह काउंसिल कैटेगरी बी की है जिसके लिए पहली बार चुनाव हुआ है.
चुनाव के बाद ब्रिटेन में मौजूद भारतीय हाई कमीशन ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि यह देश के लिए गर्व की बात है. बता दें कि नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद लंदन जाकर आईएमओ के वार्षिक समारोह में हिस्सा लिया था और भारत के लिए समर्थन भी मांगा था.
भारत और जर्मनी के अतिरिक्त इस श्रेणी में फ्रांस, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएई, नीदरलैंड्स ब्राजील और स्वीडन भी मौजूद हैं. इस चुनाव में ऑस्ट्रेलिया और यूएई नए सदस्य के रूप में शामिल हुए. अb तक बांग्लादेश और अर्जेंटीना इस श्रेणी में सदस्य देश थे.
यह भी पढ़ें: फ्रांस में बनेगा विश्व का पहला तैरता हुआ शहर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation