भारत और यूके की सेना के बीच 01 दिसम्बर 2017 से संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 'अजेय वारियर 2017' का शुभारंभ हो गया. यह संयुक्त युद्धाभ्यास 01 दिसंबर 2017 से 14 दिसंबर 2017 तक राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें: भारत और म्यांमार का संयुक्त युद्धाभ्यास मेघालय में आरंभ
इस साल भारतीय सेना की इकाई 20 राजपूताना राइफल्स और यूके सेना की प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट इसमें हिस्सा लिए. दोनों देशों से लगभग 120 सैन्य कर्मी इस युद्धाभ्यास में शामिल हुए.
मुख्य तथ्य:
• यह युद्ध अभ्यास दोनों देशों के बीच तीसरा संयुक्त युद्ध अभ्यास हैं. दोनों देशों के बीच में सैन्य सहयोग का पुराना इतिहास रहा है.
• इस श्रृंखला का प्रथम अभ्यास वर्ष 2013 में बेलगाम में और दूसरा युद्ध अभ्यास वर्ष 2015 में यूके में आयोजित किया गया था.
• दोनों सेनाओं की इकाइयों ने इस युद्ध अभ्यास के लिए व्यापक तैयारियां की हैं जिससे वे एक दूसरे को बेहतर समझ सकें और एक दूसरे के अनुभवों का फायदा उठा सकें.
• 20 राजपूताना राइफल्स को काउंटर टेररिज्म के क्षेत्र में ऑपरेशन पवन एवं जम्मू-कश्मीर में सैनिक गतिविधि का व्यापक अनुभव है वहीं प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट को अफगानिस्तान और इराक में अपना युद्ध कौशल दिखाने का अनुभव है.
मुख्य उद्देश्य:
इस युद्ध अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय को बढ़ाना है. दोनों सेनाएं एक दूसरे के अनुभव से भी सीखेंगी और अपने अनुभव साझा करेंगी. इस तरह के युद्धाभ्यास से दूसरे देश की सेना के युद्ध कौशल के साथ उनके आधुनिक हथियारों को देखने, समझने और भारत में उनकी उपयोगिता को भी सेना परख लेती है, जिनकी भारतीय सेना के बेड़े में शामिल करने की सिफारिश की जाती है.
भारतीय नौसेना और तंजानिया नौसेना के साथ संयुक्त जल सर्वेक्षण
Comments
All Comments (0)
Join the conversation