हाल ही में इन्टरनेट की स्पीड मापने वाली कंपनी स्पीडटेस्ट डॉट नेट ने विश्व के विभिन्न देशों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट प्रकाशित की. इस रिपोर्ट में 122 देशों से ली गयी जानकारी को दर्शाया गया है जिससे पता चलता है कि किस देश में इन्टरनेट की स्पीड कितनी है.
स्पीडटेस्ट डॉट नेट द्वारा ग्लोबल इंडेक्स में प्रस्तुत किये गये आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में नेट स्पीड भारत से भी अधिक तेज है. विश्व के कई छोटे देश भारत से आगे हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया में 1.1 अरब लोगों की कोई पहचान ही नहीं
इस रिपोर्ट में दर्शाया गया कि आज जब विश्व के बहुत से देशों में ब्रॉडबैंड सर्विस 100 एमबीपीएस की स्पीड से चल रही है, वहीं भारत में लोग बेहद कम एमबीपीएस की स्पीड पर काम कर रहे हैं. विश्व के कुल 122 देशों पर किये गये इस सर्वेक्षण में भारत 111 वें स्थान पर है.
स्पीडटेस्ट डॉट नेट की रिपोर्ट में सबसे तेज़ इन्टरनेट नॉर्वे में है जबकि सबसे धीमा इंटरनेट इराक में चलाया जा रहा है.
सबसे तेज़ मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले देशों की सूची:
1. नॉर्वे 57.94
2. नीदरलैंड 51.92
3. हंगरी 49.14
5. सिंगापुर 48.82
7. ऑस्ट्रेलिया 46.60
8. यूएइ 44.59
9. द. कोरिया 42.19
24. चीन 33.63
111. भारत 8.52
(सभी आंकड़े एमबीपीएस में)
यह भी पढ़ें: वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी योजना 'भारतमाला'
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट में सिंगापुर पहले पायदान पर है, जबकि 18.33 एमबीपीएस की स्पीड के साथ भारत 133 देशों में 73वें स्थान पर है. सूची में सबसे निचले पायदान पर वेनेजुएला है, जहां की इंटरनेट स्पीड लगभग 3.42 एमबीपीएस है.
सबसे तेज़ ब्रॉडबैंड इन्टरनेट वाले देशों की सूची:
1. सिंगापुर 156.67
2. हांगकांग 145.17
3. आइसलैंड 127.11
4. द. कोरिया 121.49
5. रोमानिया 98.39
22. चीन 57.03
72. भारत 18.39
(सभी आंकड़े एमबीपीएस में)
यह भी पढ़ें: विश्व के सबसे असुरक्षित शहरों की सूची जारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation