ईरान ने चाबहार बंदरगाह के पहले चरण का उद्घाटन किया

चाबहार बंदरगाह के इस पहले चरण को ईरान स्थित शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है.

Dec 4, 2017, 09:51 IST
Iran inaugurates first phase of Chabahar port
Iran inaugurates first phase of Chabahar port

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 03 दिसंबर 2017 को ईरान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित चाबहार बंदरगाह के प्रथम चरण का उद्घाटन किया. चाबहार बंदरगाह का निर्माण ईरान में भारत के सहयोग से किया गया है. भविष्य में भारत के लिए इसकी रणनीतिक रूप से अहम भूमिका हो सकती है.

चाबहार बंदरगाह की भौगौलिक स्थिति ओमान की खाड़ी के नज़दीक मौजूद है. इस बंदरगाह की सहायता से भारत अब पाकिस्तान के रास्ते से बचते हुए ईरान और अफगानिस्तान होते हुए नये समुद्री व्यापारिक मार्ग का उपयोग कर सकता है.

चाबहार बंदरगाह के इस पहले चरण को शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है. ईरान के सरकारी टीवी द्वारा जारी जानकारी में कहा गया कि उद्घाटन समारोह में भारत, कतर, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Rojgar Samachar eBook

भारत के लिए चाबहार बंदरगाह का रणनीतिक महत्व

•    भारत और ईरान दोनों ही देशों के लिए चाबहार परियोजना का बहुत महत्व है. यह ओमान सागर में अवस्थित यह बंदरगाह प्रांत की राजधानी जाहेदान से 645 किलोमीटर दूर है और मध्य एशिया व अफगानिस्तान को सिस्तान-बलूचिस्तान से जोड़ने वाला एक मात्र बंदरगाह है.

•    चाबहार परियोजना से भारत अफ़ग़ानिस्तान तक सामान पहुँचाने का सीधा रास्ता हासिल कर लेगा. इससे पूर्व भारतीय माल को अफगानिस्तान में ढुलाई के लिए पाकिस्तान से होकर गुजरना पड़ता था.

•    चाबहार परियोजना द्वारा भारतीय सामान सेंट्रल एशिया और पूर्वी यूरोप तक भेजा जा सकता है.

•    चाबहार बंदरगाह परियोजना का रणनीतिक पहलू सबसे अहम है. इसके जरिये भारत और ईरान के द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे जिससे पाकिस्तान और चीन को झटका लगना स्वाभाविक है.

•    जिस प्रकार चीन ने ग्वादर परियोजना में भारी निवेश कर पाकिस्तान का समर्थन हासिल किया उसी प्रकार भारत की ओर से भी चाबहार परियोजना में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया है.

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन में भारत का पुनः निर्वाचन हुआ

पृष्ठभूमि

इस बंदरगाह के विकास के लिए हालांकि 2003 में ही भारत और ईरान के बीच समझौता हुआ था. मोदी सरकार ने फरवरी 2016 में चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट के लिए 150 मिलियन डॉलर के क्रेडिट लाइन को हरी झंडी दी थी. दुनिया में खपत होने वाले तेल का करीब पांचवां हिस्सा रोजाना इस जलडमरूमध्य से होकर गुजरता है जो ओमान की खाड़ी और हिंद महासागर को फारस की खाड़ी से अलग करता है. परमाणु कार्यक्रमों के चलते ईरान पर पश्चिमी देशों की ओर से पाबंदी लगा दिए जाने के बाद इस प्रोजेक्ट का काम धीमा हो गया था. जनवरी 2016 में यह पाबंदियां हटाए जाने के बाद भारत ने इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया. फारस की खाड़ी के बाहर स्थित चाबहार बंदरगाह तक भारत के पश्चिमी समुद्री तट से पहुंचना आसान है. इस बंदरगाह के जरिये भारतीय सामानों के ट्रांसपोर्ट का खर्च और समय एक तिहाई कम हो जाएगा

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News