पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की एकमात्र संतान दीना वाडिया का 02 नवम्बर 2017 को उनके न्यूयॉर्क स्थित आवास पर निधन हो गया. वे 98 वर्ष की थीं. हालांकि दीना की शादी मुंबई के पारसी कारोबारी नेविल वाडिया से हुई थी और वर्ष 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद वे भारत में ही रुक गई थीं.
दीना वाडिया के बारे में:
दीना वाडिया का जन्म अविभाजित भारत में 15 अगस्त 1919 को हुआ था. कराची में अपने पिता के मकबरे पर जाने के बाद दीना ने एक किताब भी लिखी थी और उसे अपनी जिंदगी का सबसे कटु अनुभव बताया था.
वर्ष 1948 में जिन्ना की मौत के बाद वह पहली बार पाकिस्तान गईं और उसके बाद वर्ष 2004 में भी गईं. दीना वाडिया बंटवारे के बाद भारत में रहने का फैसला किया था. दीना अपने जीवन में केवल दो बार पाकिस्तान गईं.
प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी का निधन
दीना वाडिया का परिवार भारत के बड़े कारोबारी घरानों में से एक है. दीना वाडिया के बेटे नुस्लील वाडिया इस समय 70 और 80 के दशक में भारत में टेक्सटाइल किंग के नाम से विख्यात थे. वर्ष 1929 में गंभीर बीमारी के बाद दीना वाडिया की माँ की निधन हो गया. उसके बाद दीना वाडिया का पालन पोषण उनकी नानी ने किया.
दीना वाडिया ने जिन्ना के मकबरे के आगंतुक रजिस्टर में लिखा कि उस देश में, जिसे उनके पिता ने बिना किसी मदद के बनाया था, वहां होना उनके लिए 'दुखद और अद्भुत' क्षण था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation