दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने 18 अक्टूबर 2017 को भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा संचालित डिजिटल सैटेलाइट फोन का मासिक शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया.
इससे सैनिकों के लिए कॉल दर पांच रुपये से कम कर एक रुपये प्रति मिनट करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि डीसीपीटी सेवा के लिए 500 रुपये मासिक शुल्क को समाप्त कर दिया गया है.
मासिक शुल्क समाप्त करने और कॉल दर में कमी से बीएसएनएल को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और इस पर सलाना करीब चार करोड़ रुपये का व्यय आने का अनुमान है.
इससे पूर्व सेटेलाइट फोन सेवा टाटा कम्यूनिकेशंस द्वारा मुहैया कराई जा रही थी. अब इसे सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने बताया कि अभी डीसीपीटी सेवा के तहत ढाई हजार कनेक्शन मौजूद हैं तथा
बीएसएनएल के पास ढाई हजार और कनेक्शन देने की क्षमता है. इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार क्षमता वृद्धि करने का विकल्प भी मौजूद है.
सेना और अर्धसैनिक बलों जैसे सीआरपीएफ,बीएसएफ, बीआरओ और आर्ईटीबीपी के जवान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वात्तर में इस सेवा का उपयोग करते हैं. कॉल दर में कमी किये जाने और मासिक शुल्क समाप्त किये जाने से दूरस्थ और दूरगम क्षेत्रों में तैनात जवानों को अपने परिजनों और मुख्यालय से लगातार संपर्क में बने रहने में सहूलियत होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation