भारतीय सेना के लिए सेटेलाईट फोन शुल्क समाप्त किया गया

Oct 20, 2017, 12:31 IST

इससे पूर्व सेटेलाइट फोन सेवा टाटा कम्यूनिकेशंस द्वारा मुहैया कराई जा रही थी. अब इसे सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.

No Monthly Fee for Satellite Phone Calls for soldiers
No Monthly Fee for Satellite Phone Calls for soldiers

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने 18 अक्टूबर 2017 को भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा संचालित डिजिटल सैटेलाइट फोन का मासिक शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया.

इससे सैनिकों के लिए कॉल दर पांच रुपये से कम कर एक रुपये प्रति मिनट करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि डीसीपीटी सेवा के लिए 500 रुपये मासिक शुल्क को समाप्त कर दिया गया है.

मासिक शुल्क समाप्त करने और कॉल दर में कमी से बीएसएनएल को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और इस पर सलाना करीब चार करोड़ रुपये का व्यय आने का अनुमान है.

CA eBook


इससे पूर्व सेटेलाइट फोन सेवा टाटा कम्यूनिकेशंस द्वारा मुहैया कराई जा रही थी. अब इसे सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने बताया कि अभी डीसीपीटी सेवा के तहत ढाई हजार कनेक्शन मौजूद हैं तथा
बीएसएनएल के पास ढाई हजार और कनेक्शन देने की क्षमता है. इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार क्षमता वृद्धि करने का विकल्प भी मौजूद है.

सेना और अर्धसैनिक बलों जैसे सीआरपीएफ,बीएसएफ, बीआरओ और आर्ईटीबीपी के जवान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वात्तर में इस सेवा का उपयोग करते हैं. कॉल दर में कमी किये जाने और मासिक शुल्क समाप्त किये जाने से दूरस्थ और दूरगम क्षेत्रों में तैनात जवानों को अपने परिजनों और मुख्यालय से लगातार संपर्क में बने रहने में सहूलियत होगी.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News