सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी निकेश अरोड़ा ने 21 जून 2016 को अपने पद से इस्तीफ़ा दिया. आलोक सामा कंपनी के सीएफओ बने रहेंगे.
निकेश कम्पनी में अगले एक वर्ष तक परामर्शदाता की भूमिका निभाते रहेंगे. 48 वर्षीय अरोड़ा भारतीय उद्योगपति हैं.
वे सॉफ्टबैंक ग्रुप के प्रतिनिध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी का पद संभाल रहे थे.
कंपनी की 36वीं वार्षिक आम सभा में उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया. अरोड़ा द्वारा कंपनी में सलाहकार की भूमिका 1 जुलाई से प्रभावी होगी.
अपने पिछले दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान निकेश द्वारा विभिन्न स्टार्टअप्स में लगभग चार बिलियन डॉलर का निवेश किया गया.
सॉफ्टबैंक ने स्नैपडील में 62.7 करोड़ डॉलर का निवेश किया जबकि ओला कैब्स में 21 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया. इसके अतिरिक्त इनमोबी में 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया.
सॉफ्टबैंक ने हाउसिंग डॉट कॉम, ओयो रूम्स और ग्रोफर्स में भी निवेश किया. सॉफ्टबैंक के साथ भारती एयरटेल का संयुक्त उपक्रम भी स्थापित है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation