स्टार इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टेलीविज़न और डिजिटल ब्रॉडकास्ट मीडिया अधिकार प्राप्त किए. स्टार ने आईपीएल के मीडिया अधिकार 16,347.50 करोड़ रुपये में ख़रीदे. इससे पहले सोनी के पास आईपीएल के मीडिया अधिकार थे.
इस घोषणा के पश्चात् वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक आईपीएल के मीडिया अधिकार स्टार इंडिया के पास रहेंगे. स्टार द्वारा यह अधिकार बोली में ख़रीदे गये.
मुख्य बिंदु
• डिजिटल अधिकार के लिए रिलायंस जियो, एयरटेल और फेसबुक ने भी बोली लगाई थी, लेकिन आखिरकार स्टार इंडिया ने टीवी के साथ-साथ ब्रॉडकास्ट अधिकार भी प्राप्त किये.
• याहू, अमेजॉन और ईएसपीएन डिजिटल ने इस बोली में हिस्सा नहीं लिया.
• वर्ष 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8,200 करोड़ रुपये में 10 सालों के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदे थे.
• वर्ष 2015 में आईपीएल के ग्लोबल डिजिटल राइट्स को 302.2 करोड़ में तीन वर्षों के लिए नोवी डिजिटल को दिया गया.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में आइपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी के बारे में दिशानिर्देश तय करने की अपील वाली जनहित याचिका भी दायर हुई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया था जिससे नीलामी का रास्ता खुला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation