इसरो द्वारा 2015-16 में प्रक्षेपित किये गये सेटेलाईट एवं मिशन

Jun 22, 2016, 16:04 IST

इसरो ने 22 जून 2016 को एक साथ 20 सेटेलाईट प्रक्षेपित करने का रिकॉर्ड बनाया. इस प्रक्षेपण से इसरो ने 2008 में एक साथ 10 सेटेलाईट प्रक्षेपित किये जाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा

वर्ष 2015-16 भारतीय अन्तरिक्ष संगठन (इसरो) के लिए बेहद व्यस्त वर्ष रहा. इस वर्ष में इसरो द्वारा बहुत सी उपलब्धियां भी हासिल की गयीं. इसरो के वैज्ञानिकों की अथक मेहनत के कारण यह वर्ष एक सफल वर्ष रहा.

इसरो ने 22 जून 2016 को एक साथ 20 सेटेलाईट प्रक्षेपित करने का रिकॉर्ड बनाया. इस प्रक्षेपण से इसरो ने 2008 में एक साथ 10 सेटेलाईट प्रक्षेपित किये जाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा.  

इसरो द्वारा पिछले एक वर्ष में घरेलू एवं विदेशी सेटेलाईट छोड़े जाने में काफी प्रगति देखी गयी है.

 

इसरो द्वारा प्रक्षेपित किये गये सेटेलाईट/मिशन

प्रक्षेपित किये गये सेटेलाईट/मिशन

Key Features

भारत का पहला पुनः प्रयोग किया जाने वाला स्पेस शटल आरएलवी-टीडी (प्रक्षेपण तिथि 23 मई 2016)

 

•    इसे हाइपरसोनिक फ्लाइट एक्सपेरिमेंट के नाम से भी जाना जाता है.
•    स्वदेशी स्पेस शटल (आरएलवी-टीडी) द्वारा प्रक्षेपित किया गया
•    यह 6.5 मीटर लंबे हवाई जहाज की तरह दिखता है.
•    इस परियोजना की लागत 95 करोड़ रूपये रही...और पढ़ें

स्वदेशी नेविगेशन आईआरएनएसएस-1जी सेटेलाइट सिस्टम (आईआरएनएसएस)

•    सातवें भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली को सब जियोसेंक्रोनौस ट्रान्सफर ऑर्बिट में प्रक्षेपित किया गया.
•    आईआरएनएसएस-1ए, 1बी, 1सी, 1डी, 1ई एवं 1एफ को पीएसएलवी-सी 22, पीएसएलवी-सी 24, पीएसएलवी-सी 26, पीएसएलवी-सी 27, पीएसएलवी-सी 31 एवं पीएसएलवी-सी
•    सात उपग्रहों में से तीन जियोस्टेशनरी एवं चार नॉन-जियोस्टेशनरी हैं…और पढ़ें

गिरी राडार प्रणाली (21 मार्च 2016 को स्थापित)

•    गिरी का अर्थ है गान्दकी आयनमंडलीय राडार इंटरफेरोमीटर
•    बुनियादी वायुमंडलीय अनुसंधान, स्वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास तथा वायुमंडलीय अनुसंधान में सहायक
•    इसमें 30 मेगा हर्ट्ज की राडार प्रणाली है
•    इसमें 20 x 8 मैट्रिक्स  के दो-अवयव वाले यागी ऐन्टेकना आयतीय एंटीना व्यूह लगे हुए हैं… और पढ़ें

क्रायोजेनिक इंजन सीई-20 (19 फरवरी 2016 को सफल परीक्षण)

•    महेंद्र गिरी, तमिलनाडु में सफल परिक्षण
•    इसका टेस्ट 640 सेकेंड तक किया गया
•    दिसम्बर 2016 में जीएसएलवी एमके3 के प्रक्षेपण के लिए एक बड़ी उपलब्धि
•    इसमें हाइड्रोजन को बतौर ईंधन प्रयोग किया गया...और पढ़ें

सिंगापुर के छः उपग्रहों का प्रक्षेपण (16 दिसम्बर 2016)

•    इसमें पीएसएलवी-सी 29 का प्रयोग किया गया
•    यह पीएसएलवी की 32वीं लगातार सफल उड़ान थी.
•    सिंगापुर द्वारा सिंगापुर के इन छः उपग्रहों समेत इसरो द्वारा अब तक 20 देशों के 57 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जा चुका है…और पढ़ें

जीसैट-15 संचार उपग्रह  (11 नवंबर 2015 को प्रक्षेपित)

•    इसे यूरोपीय एरियन 5 VA-227 प्रक्षेपण यान  द्वारा सफल परीक्षण किया गया.
•    3164.5 किलोग्राम के जीसैट -15 संचार उपग्रह को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र द्वारा तैयार किया गया
•    यह भारत का 10वां कम्युनिकेशन सितम है..और पढ़ें

जीसैट-6 संचार उपग्रह (27 अगस्त 2015 को प्रक्षेपित)

•    इसे जीएसएलवी-डी 6  यान से प्रक्षेपित किया गया
•    यह जीएसएलवी की 9वीं उड़ान थी.
•    GSLV-D6 ने 2117 किग्रा. वजनी जीसैट-6 को कक्षा में स्थापित किया...और पढ़ें

स्वदेश निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण (16 जुलाई 2016 को सफल परीक्षण)

•    इंजन की सहनशक्ति का 800 सेकेंड (13.33 मिनट) तक परीक्षण किया गया.
•    यह सी-25 क्रायोजेनिक स्तर के लिए मददगार साबित होगा
•    यह जीएसएलवी मार्क-3 का विकसित स्वरूप है..और पढ़ें

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News