चीन के चेन लोंग और स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 5 अप्रैल 2015 को पांच लाख डालर की पुरस्कार राशि वाले मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष एवं महिला एकल खिताब जीता.
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी चेन लोंग ने पांच बार के विश्व और दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन दान को 20-22, 21-13, 21-11 से हराकर मलेशिया ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता.
विश्व चैंपियन मारिन ने चीन की खिलाड़ी ली जुइरूई को 19-21 21-19 21-17 से हराकर महिला एकल खिताब जीता. मारिन का वर्ष 2015 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद यह दूसरा खिताब है.
टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की लुओ यिंग और जुओ यू ने जीता. मिश्रित युगल खिताब शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की झांग नान और झाओ युनलेई ने जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation