भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर और चर्चिल ब्रदर्स के सेंटर बैक गौरमांगी सिंह को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF: All India Football Federation) ने वर्ष 2010 का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी 11 जनवरी 2011 को घोषित किया.
ज्ञातव्य हो कि मणिपुर के गौरमांगी सिंह को 2008-09 सत्र में आइलीग का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर भी चुना गया था. गौरमांगी सिंह ने अब तक भारत की ओर से 48 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन गोल किए हैं. वर्ष 2007 और 2009 का नेहरु कप विजेता और वर्ष 2008 का एएफसी चैलेंजर कप विजेता भारतीय टीम में गौरमांगी सिंह भी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation