भारत और अमेरिका के मध्य परिवहन के क्षेत्र में सहयोग के एक ज्ञापन (Memorandum of Cooperation) पर नई दिल्ली में 8 अप्रैल 2015 को हस्ताक्षर किया गया. इस ज्ञापन पर भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और अमेरिका के परिवहन मंत्री एंथनी फॉक्स ने हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही एंथनी फॉक्स के नेतृत्व एक उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दोनों देशों के बीच परिवहन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के बारे में विचारों का भी आदान-प्रदान किया.
उद्देश्य
• सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संसाधनों के बीच समन्वय कायम करना.
• परिवहन के सभी माध्यमों के लिए आपसी हित के प्रमुख मुद्दों पर सहयोगपूर्ण कार्य को बढ़ावा देना.
• त्वरित और एकीकृत परिवहन प्रणालियों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए विशेषज्ञता हासिल करना.
• इसमें राजमार्ग परिवहन, शहरी परिवहन, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण, वाहन और स्वभावजन्य सुरक्षा, ईंधन की बचत, रेल परिवहन, जहाजरानी और अंतर-मॉडल परिवहन जैसे क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation