भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का 10 नवम्बर 2017 को चेन्नई के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 75 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटा है. एजी मिल्खा सिंह ने साठ के दशक के शुरू में भारत की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले थे. मिल्खा सिंह को बेहतरीन फील्डर के तौर पर भी जाना जाता था.
यह भी पढ़े: पद्मश्री साहित्यकार मनु शर्मा का निधन
हालांकि उनके बड़े भाई एजी कृपाल सिंह भी देश की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ये दोनों भाई साथ में खेले थे. मिल्खा सिंह का पूरा नाम अमृतसर गोविंदसिंह मिल्खा सिंह था.
एजी मिल्खा सिंह के बारे में:
• एजी मिल्खा सिंह का जन्म 31 दिसंबर 1941 को चेन्नई में हुआ था.
• वे भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करते थे.
• वे बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज थे.
• मिल्खा सिंह ने 13 जवनरी 1960 को 18 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.
• मिल्खा सिंह ने 17 साल की उम्र में मद्रास (अब तमिलनाडु) की तरफ से रणजी ट्राफी में डेब्यू किया. उन्होंने 88 प्रथम श्रेणी मैचों में 35.44 के औसत से 4324 रन बनाए. इसमें 8 शतक और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं.
• उनके भतीजे अर्जन किरपाल सिंह तमिलनाडु की तरफ से रणजी ट्राफी में खेलते हुए ऐतिहासिक स्कोर बनाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation