भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच 29 अक्टूबर 2017 को कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला गया. भारत ने यह मुकाबला 6 रन से जीता और तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 337 रन बनाए. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 338 रन बनाने थे लेकिन मेहमान टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बना पाई.
खेल संबंधी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीतकर टीम इंडिया लगातार 7 बाईलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही है और अपने ही पिछले लगातार 6 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले भारत ने वर्ष 2007-2009 में लगातार 6 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीती थी.
लगातार द्विपक्षीय सीरीज का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज (1980-1988) - 15 मैच
ऑस्ट्रेलिया (2009-10) – 8 मैच
पाकिस्तान (2011-2012) – 7 मैच
भारत (2016-2017) – 7 मैच
Comments
All Comments (0)
Join the conversation