भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को हराकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला जीती

Oct 30, 2017, 11:07 IST

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीतकर टीम इंडिया लगातार 7 बाईलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही है.

India beats New Zealand by six runs to clinch ODI series hindi
India beats New Zealand by six runs to clinch ODI series hindi

भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच 29 अक्टूबर 2017 को कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला गया. भारत ने यह मुकाबला 6 रन से जीता और तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 337 रन बनाए. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 338 रन बनाने थे लेकिन मेहमान टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बना पाई.


खेल संबंधी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें


न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीतकर टीम इंडिया लगातार 7 बाईलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही है और अपने ही पिछले लगातार 6 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले भारत ने वर्ष 2007-2009 में लगातार 6 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीती थी.

लगातार द्विपक्षीय सीरीज का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज (1980-1988) - 15 मैच
ऑस्ट्रेलिया (2009-10) – 8 मैच
पाकिस्तान (2011-2012) – 7 मैच
भारत (2016-2017) – 7 मैच

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News