भारत ने युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का लोगो और शुभंकर जारी किया

भारत में इसका आयोजन लगभग एक दशक बाद होगा जिसमें 38 देशों की लगभग 200 मुक्केबाज हिस्सा लेंगी.

Nov 7, 2017, 11:15 IST
India releases logo mascot and song for Boxing Youth World Championship
India releases logo mascot and song for Boxing Youth World Championship

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने 06 नवंबर 2017 को महिला विश्व चैंपियनशिप के आधिकारिक गीत, लोगो और शुभंकर जारी किए. यह मुक्केबाजी चैंपियनशिप 19 नवंबर से आरंभ होगी जिसके साथ ही भारत में किसी बड़ी मुक्केबाजी प्रतियोगिता की भी वापसी होगी.

भारत में इसका आयोजन लगभग एक दशक बाद होगा जिसमें 38 देशों की लगभग 200 मुक्केबाज हिस्सा लेंगी. भारत में इससे पूर्व 2006 में सीनियर महिला विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की थी. गीत, लोगो और शुभंकर बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह द्वारा लॉन्च किये गये.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप खिताब जीता


शुभंकर और गीत

असम के प्रसिद्ध एक सींग वाले गैंडे को आधिकारिक शुभंकर बनाया गया है जिसे ‘गप्पी’ नाम दिया गया है जबकि आधिकारिक गीत सुनिधि चौहान ने गाया है और इसका संगीत शान ने दिया है.

यह प्रतियोगिता केवल पदकों के लिहाज से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह ब्यूनस आयर्स में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों का क्वालिफायर भी है.

आगामी योजना
भारत इस प्रतियोगिता के बाद अगले तीन वर्ष में दो अन्य विश्व प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा. भारत वर्ष 2018 में सीनियर महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा जबकि 2021 में भारत में पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप आयोजित की जायेंगी. यह दोनों प्रतियोगिताएं दिल्ली में आयोजित की जायेंगी.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News