मर्सीडीज अराओज़ पेरू की प्रधानमंत्री नियुक्त

Sep 18, 2017, 12:50 IST

मर्सीडीज अराओज नवगठित मंत्रिमंडल में नई प्रधानमंत्री हैं. अराओज की नियुक्ति फर्नांडो जावाला के स्थान पर हुई है.

Peruvian President appoints former Economy Minister, Mercedes Aráoz Fernández, as new PM
Peruvian President appoints former Economy Minister, Mercedes Aráoz Fernández, as new PM

पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पाब्लो कुजेन्स्की ने 18 सितंबर 2017 को पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री मर्सीडीज अराओज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया. इससे पहले विपक्षी नेतृत्व वाली कांग्रेस के अविश्वास मत से पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

पेरू के दो उपराष्ट्रपतियों में से एक और सांसद मर्सीडीज अराओज नवगठित मंत्रिमंडल में नई प्रधानमंत्री हैं. अराओज की नियुक्ति फर्नांडो जावाला के स्थान पर हुई है. एकल सदन वाली कांग्रेस का नेतृत्व कीको फुजीमोरी का विपक्षी दल कर रहा है.

चमारा सिल्वा पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया

मर्सीडीज अराओज

•    उनका जन्म 5 अगस्त 1961 को लीमा में हुआ. वे पेरू की अर्थशास्त्री, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ एवं पेरू की वर्तमान उपराष्ट्रपति हैं.

•    उन्होंने 2006 से 2009 तक विदेश व्यापार और पर्यटन मंत्री का कार्यभार भी संभाला.

•    अप्रैल 2016 में अराओज़ को 2016-2021 तक के लिए कांग्रेसवीमेन चयनित किया गया.

•    जून 2016 को पेड्रो पाब्लो कुजेन्स्की पेरू के राष्ट्रपति बने तथा उन्होंने अराओज को दूसरा उपराष्ट्रपति बनाया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News