चीन से संबंधित 15 रोचक तथ्य

Jul 5, 2017, 12:27 IST

क्या आपको पता है कि दुनिया में जितने सूअर हैं उनमें से आधे चीन में पाये जाते हैं या चीन में अंग्रेजी बोलने वालों की संख्या अमेरिका से ज्यादा है या यदि “Hot air Balloon” से धरती का भ्रमण किया जाय तो चीन का यांगशुओ शहर सबसे खूबसूरत नज़र आएगा? इस लेख में हम चीन से संबंधित ऐसे ही रोचक और मजेदार तथ्यों का विवरण दे रहे हैं जिसे पढ़कर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे|

चीन दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश है| साथ ही क्षेत्रफल की दृष्टि से यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश है| लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में जितने सूअर हैं उनमें से आधे चीन में पाये जाते हैं या चीन में अंग्रेजी बोलने वालों की संख्या अमेरिका से ज्यादा है या यदि “Hot air Balloon”  से धरती का भ्रमण किया जाय तो चीन का यांगशुओ शहर सबसे खूबसूरत नज़र आएगा? इस लेख में हम चीन से संबंधित ऐसे ही रोचक और मजेदार तथ्यों का विवरण दे रहे हैं जिसे पढ़कर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे|

1. वार्षिकडॉग मीट महोत्सव” (Dog Meat Festival)

Dog Meat Festival

Image source: Metro

चीन में ग्वांगझाऊ के युलिन नामक स्थान पर हर वर्ष ग्रीष्म संक्रान्ति के अवसर पर आयोजित होने वाले डॉग मीट महोत्सव में 10,000 से 15,000 कुत्तों को मार कर खाया जाता है| ऐसा माना जाता है कि गर्मी के महीने में कुत्ते का मांस खाने से शरीर में उत्पन्न होने वाली गर्मी से राहत मिलती है| चीन में गर्मी के महीने में कुत्ते का मांस खाने की परम्परा लगभग 400 साल पुरानी है| हालांकि पशु कल्याण से जुड़ी संस्थाओं के द्वारा इसके विरूद्ध आवाज उठाने के कारण पिछले कुछ वर्षों के दौरान मारे जाने वाले कुत्तों की संख्या में कमी आई है|

2. अपने बदले दूसरों को जेल भेजना

chinease prisoners

Image source: The Blaze

चीन में अमीर लोग अपने बदले दूसरों को जेल भेज सकते हैं| वहां के कानून में इस तरह का प्रावधान किया गया है कि यदि आप आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं तो अपने बदले दूसरे को जेल भेज सकते हैं जिसके लिए आपको उस व्यक्ति को कुछ मुआवजा देना पड़ेगा| इसके अलावा यदि कोई कैदी तकनीकी रूप से सक्षम है और जेल के अन्दर रहते हुए उसने किसी वस्तु का निर्माण किया है तो वह उसे बेचकर अपनी सजा कम करवा सकता है|

3. सैनिकों को ट्रेनिंग के दौरान कॉलर में पिन लगाना

pin is used in the collar of Chinese policeman

Image source: Mirror

चीन में जब सैनिको को ट्रेनिंग दी जाती हैं, तो उनकी यूनीफॉर्म की कॉलर में पिन लगा दी जाती हैं ताकि वे अपनी गर्दन हमेशा ऊपर ही रख सके| अगर गलती से वह आराम करने या सोने की कोशिश करते हैं तो पिन उनके गर्दन में चुभ जाता है और वे सतर्क एवं चौकन्ना हो जाते हैं|

भारत बनाम चीन: तुलनात्मक अध्ययन

4. सबसे लंबा ट्रैफिक जाम

longest traffic jam

Image source: 9Gag

2010 में, चीन के शंघाई शहर में दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम लगा था जो लगभग 100 किमी लंबा था| यह जाम लगभग 12 दिनो तक रहा था|

5. चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग

चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग हैं| जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता हैं वो करीब डेढ़ लाख रूपये प्रति किलो की दर से बिकता है|

6. मृत्युदंड देने के मामले में चीन पूरी दुनिया में अव्वल

china death penalty

Image source: Newsweek

पूरी दुनिया जहाँ मृत्युदंड पर बैन लगाने की दिशा में आगे बढ़ रही है वहीं इस मामले में चीन की अपनी अलग सोच है| वर्ष 2005 में चीन में 1770 लोगों को गोली मारकर मौत की सजा दी गई थी| यह संख्या उस वक्त पूरी दुनिया में दी गई मौत की सजा से चार गुना ज्यादा थी| एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2014 के दौरान चीन में 607 लोगों को मृत्युदंड दिया गया था|

7. पाइरेसी के मामले में चीन दुनिया का नंबर वन देश

software piracy in china

Image source: News18.com

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पाइरेसी के मामले में चीन दुनिया का नंबर वन देश है| चीन में लगभग 78 फीसदी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पाइरेटेड होते हैं| पूरी दुनिया में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का औसत पाइरेसी दर लगभग 42 फीसदी है| इस लिहाज से चीन में पूरी दुनिया की अपेक्षा दोगुनी पाइरेसी हो रही है|

जानिये डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में 10 रोचक तथ्य

8. चीन में इंटरनेट के इस्तेमाल पर तमाम पाबंदियां

ban on internet in china

Image source: TechChunks

आज जब पूरी दुनिया में नेट न्यूट्रिलिटी के अधिकार पर बहस हो रही है लेकिन चीन ने अपने देश के लोगों पर इंटरनेट इस्तेमाल से जुड़ीं तमाम पाबंदियां लगाई हुई है| चीन में वर्ष 2009 से ही फेसबुक और ट्विटर पर पाबंदी लगी हुई है| चीन ने सरकार विरोधी लेख छापने पर वर्ष 2012 में न्यूयॉर्क टाइम्स का दफ्तर बंद करवाकर सारे स्टाफ को देश से निकाल दिया था। वर्ष 2012 की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 13 फीसदी इंटरनेट पोस्ट्स को ब्लॉक कर दिया गया है| इतना ही नहीं चीन में इंटरनेट की लत से परेशान लोगों के इलाज के लिए कैम्प की भी व्यवस्था है। एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक चीन दुनिया का वो देश है जहां सबसे ज्यादा पत्रकार और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग जेल में बंद हैं।

9. आज भी गुफाओं में रहने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या चीन में है

Cave living in china

Image source: Inhabitat

चीन में साढ़े 3 करोड़ लोग अभी भी गुफाओं में रहते हैं, इन गुफाओं को योडॉन्गस कहा जाता है| चीन दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां पर इतनी बड़ी संख्या में लोग गुफाओं में रहते हैं| चीन की गुफाओं में रहने वाली सबसे ज्यादा आबादी शांक्सी प्रान्त में है|

10. दुनिया में खाली पड़े शहरों की सर्वाधिक संख्या चीन में है

जहाँ एक तरफ चीन की बड़ी आबादी गुफाओं में रहने को मजबूर है तो दूसरी तरफ चीन में खंडहर बन चुके ऐसे शहर भी हैं जहाँ कोई नही रहता है| इसलिए इन शहरों को घोस्ट टाउन्स कहा जाता है| चीन में ऐसे साढ़े 6 करोड़ घर हैं जो खाली पड़े हैं। कई जगहों पर तो पूरे के पूरे शहर ही खाली हैं और खंडहरों में तब्दील हो चुके हैं। ये वो नए शहर और मकान हैं जिन्हें बढ़ती आबादी को ध्यान में रखकर बनाया गया था|

11. दुनिया में सबसे अधिक वायु प्रदूषण चीन में है

air pollution in china

Image source: The New York Times

चीन पूरी दुनिया में अपनी साफ-सुथरी छवि पेश करने की कोशिश करता है लेकिन सच्चाई यह है कि चीन दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है| चीन की हवा कितनी खराब है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि चीन में वायु प्रदूषण की वजह से रोजाना 4 हजार लोगों की मौत हो जाती है| यह आंकड़े रोजाना होने वाली मौतों का 17 फीसदी है| अमेरिकी संस्था बर्कले अर्थ के मुताबिक चीन की 80 फीसदी आबादी ऐसी हवा में सांस ले रही है जो उनकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक है| बीजिंग की हवा में सांस लेने का मतलब एक दिन में 40 सिगरेट पीने के बराबर खुद को नुकसान पहुंचाने जैसा है| इसी वजह से चीन में मास्क लगाकर घरों से निकलना लोगों के लिए आम बात है।

तमिलनाडु की नई अम्मा शशिकला के बारे में रोचक तथ्य

12. चीन में हर 30 सेकेंड में जन्म लेने वाला बच्चा रोगग्रस्त होता है

Birth defects in china

Image source: LWB Community

चीन में हर 30 सेकेंड में जन्म लेने बच्चा रोगग्रस्त होता है| चीन में हर वर्ष 12 लाख बच्चों को जन्म के वक्त ही या तो कोई बीमारी होती है या शरीर में कोई दोष होता है|

13. दुनिया भर केजायंट पांडापर चीन का अधिकार है

giant panda

Image source: Global Sherpa

अगर आपको दुनिया के किसी भी कोने में जायंट पांडा नजर आए तो आप आंख मूंदकर यकीन कर सकते हैं कि इस पर चीन का अधिकार है| चीन ने इस प्रजाति को लीज़ (किराए) पर खरीद लिया हैं और भविष्य में इनके बच्चो पर भी चीन का ही हक होगा|

14. भोजन के रूप में सबसे अधिक बिल्लियां चीन में खाई जाती है

cat eaters in china

Image source: www.pinterest.com

“द न्यूयार्क टाइम्स” में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं| लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान पशु कल्याण से जुड़ी संस्थाएं इसके विरोध में समय-समय पर प्रदर्शन करती रही है|

15. हर साल 45 बिलियन चॉपस्टिक का निर्माण चीन में होता है

chopsticks used in china

Image source: www.newlandmagazine.com.au

चीन की राष्ट्रीय फॉरेस्ट ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हर साल 45 बिलियन चॉपस्टिक का निर्माण किया जाता है, जिसके लिए हर साल 4 मिलियन पेड़ काटे जाते हैं| इन चॉपस्टिक में से 50% का उपयोग चीन में किया जाता है जबकि शेष 50% में से 77% चॉपस्टिक जापान को, 21% दक्षिण कोरिया को और 2% अमेरिका को निर्यात किया जाता है|

अंत में हम कह सकते हैं कि उपरोक्त वर्णित चीन से संबंधित रोचक तथ्य अपने आप में अनूठे है| इस तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि चीन के लोगों का रहन-सहन, खान-पान एवं सांस्कृतिक एवं राजनितिक गतिविधियां अन्य देशों से काफी अलग है|

भारत की जनसंख्या से संबंधित 9 रोचक तथ्य

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News