जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इससे पाठकों को प्रतिदिन करेंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त होगी.
प्रश्न-1.भारत की सबसे बड़ी आइटी सेवाओं की किस निर्यातक कंपनी के मुनाफे में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है?
a)टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)
b)बिप्रो
c)इनफ़ोसिस
d)उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न-2.अमित माथुर 13 अक्टूबर 2015 को यूनिफाइड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (एयूएसपीआई) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इससे पूर्व वे किस कंपनी से जुड़े थे?
a)रिलायंस कम्युनिकेशंस
b)भारती एयरटेल
c)डेल
d)नोकिया मोबाईल
प्रश्न-3. किस पत्रिका ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ सम्मान हेतु चुने जाने की जानकारी प्रदान की है?
a)इमर्जिग मार्केट्स
b)इमर्जिग इंडिया
c)बिजनस मार्केट्स
d)इमर्जिग मैन
प्रश्न- 4. बेटन कप हॉकी टूर्नामेंट 2015 का ख़िताब किस टीम ने जीता?
a)इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
b)पंजाब नेशनल बैंक
c)आर्मी इलेवन
d)सेना
प्रश्न-5. चौथी बार यूरोपियन गोल्डन बूट पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता?
a)लियोनेल मेसी
b)क्रिस्टियानो रोनाल्डो
c)यूसेबियो
d)गर्ड मुलर
प्रश्न-6. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2015 के बीच किस देश का दौरा किया?
a)फ्रांस
b)ब्रिटेन
c)फिलिस्तीन
d)कनाडा
प्रश्न-7.किस लेखक को वर्ष 2015 के मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a)संजीव सहोता
b)शिगोजिए ओबिओमा
c)हन्या यानागिहारा
d)मार्लोन जेम्स
प्रश्न-8.यूनेस्को की महानिदेशक इरीना बोकोवा ने 13 अक्टूबर 2015 को यूनेस्को के मुख्यालय में निम्न में से किसे ‘आरिस्ट फॉर पीस’ से सम्मानित किया ?
a)अनीश कपूर
b)हान मेइलिन
c)सोमनाथ होर
d)लतिका कट
प्रश्न-9.तमिलनाडु सरकार ने वर्ष 2015 के अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में राज्य में किस दवा को प्रतिबंधित किया है ?
a)डिक्लोफेनाक
b)कीटोप्रोफेन
c)वल्चर बिड
d)इनसोवैलक
प्रश्न-10.इलाहबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति यशवन्त वर्मा की खंडपीठ ने 14 अक्टूबर 2015 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद को अवैध करार दिया है. निम्न में से कौन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष थे ?
a)डी पी अग्रवाल
b)अजीत प्रकाश
c)अनिल कुमार यादव
d)रजनी राजदान
प्रश्न-11.किसे 12 अक्टूबर 2015 को दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कारपोरेशन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया ?
a)अल्केश शर्मा
b)राजेश गहलोत
c)विपिन चन्द्र
d)नरेश गौतम
प्रश्न-12.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये एवं सही उत्तर का चुनाव करें :
अ. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतिम छोर होंगे, दादरी (एनसीआर) एवं जवाहर लाल नेहरु प्वाइंट (मुंबई).
ब. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की कुल लम्बाई 1483 किलोमीटर है.
a)केवल अ
b)केवल ब
c)अ एवं ब दोनों
d)दोनों में से कोई नहीं
प्रश्न:13.भारत में 13 अक्टूबर 2015 को कितने लाइटहाउसों को पर्यटन केन्द्रों के रूप में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत विकसित करने का कार्यक्रम आरंभ किया गया ?
a)76
b)77
c)78
d)79
प्रश्न-14.भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के वैज्ञानिकों द्वारा अंडमान द्वीपसमूह के उष्णकटिबंधीय वर्षावनों में केले की किस नयी प्रजाति की खोज की गई ?
a)मूसा इंडनडेमेनेंसिस
b)बनाना वाइल्ड
c)रुबर्ट एक्सालाइट
d)रेड पल्प बनाना
प्रश्न-15.किस भारतीय खिलाड़ी ने अक्टूबर 2015 के पहले सप्ताह में उज्बेकिस्तान में आयोजित 49 वें एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप में रजत पदक जीता ?
a)कुसुम खत्री
b)अनुराधा शर्मा
c)श्वेता राठौर
d)नलिनी देवराय
उत्तर- 1-a 2-a 3-a 4-b 5-b 6-c 7-d 8-b 9-b 10-c 11-a 12-c 13-c 14-a 15-c
Comments
All Comments (0)
Join the conversation