केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 22 अप्रैल 2015 को पैरालम्पिक समिति को निलंबित कर दिया. खेल मंत्रालय ने 15वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आयोजन में बेहद खराब प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) की मान्यता को निलंबित किया.
खेल मंत्रालय के अनुसार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा की गई एक जांच में इस मामले की सभी तकनीकी, प्रशासनिक और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मामलों की शिकायतें सही पाई गईं. मंत्रालय के अनुसार, ‘‘इस संदर्भ में भारत सरकार का मानना है कि पीसीआई ने मान्यता की सेवा और शर्तो के साथ-साथ अपने प्रावधानों का भी उल्लंघन किया है. सरकार को यह भी जानकारी मिली है कि पीसीआई पैरा खेलों के मामले में बेहतर रुचि के साथ कार्य नहीं कर रहा है जिसके लिए समिति को मान्यता दी गई थी. इसके अलावा समिति की सुविधाओं और व्यवहार से जुड़े पक्षों पर भी खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों के बीच बड़े स्तर पर असंतोष व्याप्त है.’’
विदित हो कि 15वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 20 से 22 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किया गया था. इस आयोजन में पैरालम्पिक समिति द्वारा पैरा-एथलीटों के प्रति लापरवाही बरतने और उदासीनता बरते जाने एवं खिलाड़ियों को बेहद खराब सुविधाएं प्रदान करने का खुलासा हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने इसके पहले ही 15 अप्रैल 2015 को पीसीआई को इन्हीं आरोपों के आधार पर अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation