कोस्टा रिका का तुरीआल्बा ज्वालामुखी 24 अप्रैल 2015 को प्रस्फूटित हो गया. प्रस्फूटन के कारण आकाश में गैस और राख का गुबार छा गया.
ज्वालामुखी प्रस्फूटन के कारण राजधानी सेन जोस के हवाई अड्डों में जहांजों की आवाजाही को रदद करना पड़ा.
यह प्रस्फूटन मध्य अमेरिका के पूर्व में दक्षिणी चिली के कालबूको ज्वालामुखी के प्रस्फूटन के बाद हुआ.
तुरीआल्बा ज्वालामुखी के बारे में
• तुरीआल्बा ज्वालामुखी 3340 मीटर (10,958 फीट) ऊँचा है.
• इस ज्वालामुखी में तीन गड्ढे(क्रेटर) हैं. सबसे बड़े क्रेटर का व्यास लगभग 50 मीटर (160 फीट) है.
• 1990 से पहले यह130 साल तक निष्क्रिय था.
• इससे पहले यह मार्च 2015 प्रस्फूटित हुआ था.
• तुरीआल्बा ज्वालामुखी, इराजू ज्वालामुखी के निकट है और यह दोनों कोस्टा रिका के सबसे बड़े ज्वालामुखियों में से एक हैं.
• इनसे पिछले 3500 साल में कम से कम पाँच बड़े प्रस्फूटन हो चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation