गुजरात सरकार ने अगले पांच साल में कायाकल्प और शहरी परिवर्तन (अमरुत) के लिए अटल मिशन के तहत 31 शहरों में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए 12 अक्टूबर 2015 को 15,375 करोड़ रुपये के व्यापक कार्य योजना का प्रस्ताव रखा है.
इस प्रस्तावित राशि में से 42 प्रतिशत 31 अमृत शहरों में सभी शहरी परिवारों के लिए पानी की आपूर्ति हेतु कनेक्शन प्रदान करने पर खर्च किया जाएगा. 30 प्रतिशत सभी घरों को सीवरेज कनेक्शन प्रदान करने पर, 12 प्रतिशत जल निकासी सेवाओं पर तथा शेष राशि शहरी परिवहन और रिक्त स्थान तथा पार्कों के हरित सौन्दर्य से सम्बंधित प्रावधान पर किया जायेगा.
इस मिशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सीवरेज नेटवर्क सेवाओं की अल्प उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने भी 4721.57 करोड़ रुपए की कुल लागत से 869 मिलियन लीटर की कुल शोधन क्षमता वाले 19 एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) की स्थापना करने की योजना बनायी है.
अटल मिशन के पांच साल की अवधि के दौरान गुजरात सरकार ने राज्य द्वारा 1,941 करोड़ रुपये का योगदान और शहरी स्थानीय निकायों के अपने हिस्से के रूप में 700 करोड़ रुपए के योगदान के साथ 2,478 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की मांग की है.
गुजरात सरकार के इस अमरुत कार्य मिशन को मंजूरी के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation