चक्रवाती तूफान बिहार के पूर्वोत्तर सीमावर्ती जिलों से 21 अप्रैल 2015 को टकराया. 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाले तूफान ने राज्य के कई जिलों पूर्णिया, मधेपुरा, मधुबनी, कटिहार, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और सुपौल को प्रभावित किया. राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया.
चक्रवाती तूफान के कारण लगभग 65 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2000 से अधिक लोग घायल हुए और 4000 से अधिक पशु मारे गए.
इसके अलावा, राज्य सरकार ने मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद यह घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation