प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अप्रैल 2015 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सेवा क्षेत्र पर आयोजित की गई पहली वैश्विक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में साठ देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को एक प्रमुख सेवा निर्यातक के रूप में विश्व के समक्ष स्वयं को प्रस्तुत करना है.
कार्यक्रम के दौरान भारत ने आईटी, टेलीकाम, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
ज्ञात हो भारत का सेवा क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में 57 प्रतिशत योगदान देता है और भारत में चीन के बाद दुनिया सबसे तेजी से बढ़ता सेवा क्षेत्र है.
कार्यक्रम के दौरान ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री एंड्रयू रॉब, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टोफिल अहमद, नेपाल के वाणिज्य मंत्री सुनील बहादुर थापा, आयरलैंड के मंत्री रिचर्ड ब्रूटन सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation