इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) ने 22 अप्रैल 2015 को तकनीकी श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं की सूची जारी की.
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित हैदर को कोस्ट्यूम डिजाइनिंग (डॉली आहलूवालिया), बैकग्राउंड स्कोर (विशाल भारद्वाज), साउंड मिक्सिंग (देबाजीत चंगमई), साउंड डिजाइन (शजीत कोयरी), प्रोडक्शन डिजाइन (सुब्रत चक्रबर्ती व अमित राय) तथा मेकअप (प्रीतिशील सिंह एवं क्लोवर वूटन) की 6 तकनीकी श्रेणियों में चयनित किया गया.
तकनीकी श्रेणी में विजेता रही अन्य फिल्मों में ‘क्वीन’ एवं ‘किक’ भी शामिल हैं. ‘क्वीन’ को पटकथा (विकास बहल, चैताली परमान, परवीज शेख) एवं संपादन (अनुराग कश्यप व अभीजीत कोकाते) के लिए चुना गया. ‘किक’ को सिनेमेटोग्राफी (अहमद खान) तथा स्पेशल इफेक्ट्स-विजुअल (रूपल रावल) के लिए चयनित किया गया.
आईफा रॉक्स एंड टेक्निकल अवार्ड्स पांच जून को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में दिए जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation