भारत-फ्रांस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास वरुण का 14वां संस्करण 23 अप्रैल 2015 को गोवा में फ्रांसीसी नौसेना के जहाजों के आगमन के साथ आरंभ हुआ.
फ्रांसीसी नौसेना का प्रतिनिधित्व करते हुए विमानवाहक पोत चार्ल्स डी गॉल, दो विध्वंसक शेवेलियर पॉल और जीन डे वीनी, टैंकर म्यूस तथा गश्ती विमान अटलांटिक 2 इस युधाभ्यास में शामिल हुए.
विमान वाहक पोत चार्ल्स डी गॉल पर राफेल एम, स्ट्राइक एयरक्राफ्ट, ई-2-सी हॉक आई अवाक्स तथा हेलीकॉप्टर डॉफिन तथा एल्युट-3 शामिल थे.
भारत की और से विमान वाहक पोत आईएनएस विराट, विध्वंसक मुंबई, जहाज़ तरकश, निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट, टैंकर दीपक, पनडुब्बी शंकुल तथा तेज़ गति के विमानों ने भाग लिया. वरुण-15 में भाग ले रहे भारतीय लड़ाकू विमानों में सी-हर्रिअर, पी 8 वन तथा ड्रोनीयर ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
वरुण के अभ्यास के अंतर्गत दोनों देशों के बीच विमान वाहक कार्यक्रम, पनडुब्बियों के युद्ध कौशल तथा समुद्री जहाजों की बहुउद्देशीय परियोजनाओं पर भी विचार किया गया. इस अभ्यास से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सैन्य सहयोग में प्रगति की उम्मीद की जा रही है.
भारतीय नौसेना फ्रांसीसी नौसेना के बीच यह नौसेनिक युधाभ्यास पहली बार वर्ष 1983 में आयोजित किया गया जिसे वरुण नाम दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation