सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 23 अप्रैल 2015 को अपने लैंडलाइन फोन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए रात के समय फिक्स्ड फोन से मोबाइल फोन सहित किसी भी नेटवर्क पर असीमित संख्या में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देने की घोषणा की है.
यह सुविधा एक मई से लागू होगी. यह योजना रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगी.
एक मई से चालू हो रही इस योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की सभी प्रमुख लैंडलाइन सामान्य योजना, लैंडलाइन विशेष योजना के साथ-साथ प्रमुख कांबो (ब्रांडबैंड के साथ लैंडलाइन) योजना को इसमें शामिल किया गया है.
दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार लैंडलाइन बाजार में मजबूत स्थिति रखने वाली बीएसएनएल के ग्राहकों ने फरवरी माह में सर्वाधिक फिक्स्ड लाइन कटवाएं. वहीँ दूसरी और एयरटेल सबसे ज्यादा लाभ में रही.
फरवरी के अंत तक लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.66 करोड़ से अधिक थी. फरवरी में 162556 लैंडलाइन कनेक्शन काटने के बावजूद कम्पनी 62.26 फीसदी हिस्सेदारी के साथ लैंडलाइन फोन क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation