राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2015 के बीच फिलिस्तीन का दौरा किया. राष्ट्रपति मुखर्जी फिलिस्तीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रमुख हैं.
अपनी यात्रा के दौरान मुखर्जी ने रमल्ला में फिलिस्तीन के फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह और प्रमुख राजनितिक दलों के नेताओं से मुलाकात की.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति मुखर्जी तीन देशों, जॉर्डन (10 से 12 अक्टूबर 2015), फिलिस्तीन (12-13 अक्टूबर 2015) और इसराइल (13-15 अक्टूबर 2015) की यात्रा पर हैं.
यात्रा के प्रमुख कार्यक्रम
- राष्ट्रपति ने अबू दीस पर, अल-कुद्स विश्वविद्यालय में भारत-फिलिस्तीन केंद्र का उद्घाटन किया
- राष्ट्रपति को अल-कुद्स विश्वविद्यालय, फिलिस्तीन द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
- राष्ट्रपति ने रामल्लाह, फिलिस्तीन में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
- रमल्ला में एक सड़क और एक राउंडअबाउट का नाम शरीयत-ए-अल-हिंद (भारत की सड़क) के नाम पर रखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation