ग्लोबल लेखा और परामर्श फर्म केपीएमजी ने 21 अप्रैल 2015 को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए महिला उम्मीदवार का चयन किया है.
लीनी डाउटी जुलाई में अगले पांच वर्ष के लिए सीईओ पद ग्रहण करेंगी. 52 वर्षीय डाउटी पिछले 30 वर्षों से कंपनी की सेवा में कार्यरत हैं. वे वर्ष 2010 से सीईओ पद पर कार्यरत जॉन वीमर का स्थान लेंगी.
इसके साथ ही केपीएमजी ‘बिग फोर ग्रुप’ की ऐसी दूसरी कंपनी बन गयी है जिसने किसी महिला को इस पद के लिए नियुक्त किया है. इससे पहले डेलोइट कंपनी में कैथी एन्गेल्बेर्ट को सीईओ पर पर नियुक्त किया गया था. इस ग्रुप की अन्य दो कंपनियों अर्नस्ट एंड यंग तथा पीडबल्यूसी में पुरुष सीईओ ही कार्यरत हैं.
चुनाव प्रक्रिया में केपीएमजी भागीदारों ने डिप्टी चेयरमैन और मुख्य परिचालन अधिकारी पी स्कॉट ओज़नुस को फिर से उसी पद पर बने रहने के लिए मतदान किया. वे वर्ष 2012 से उसी पद पर हैं.
केपीएमजी के अमेरिकी कार्यालय में इस समय 44.5 प्रतिशत (27,000) महिला कर्मचारी कार्यरत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation