नैस्डेक द्वारा सूचीबद्ध सुरक्षा समाधान प्रदाता सिमेंटिक ने इंटरनेट सिक्युरिटी थ्रेट रिपोर्ट (आईएसटीआर) में भारत को सोशल मीडिया द्वारा हो रहे साइबर हमलों में दूसरा स्थान दिया है. पिछले वर्ष विश्व भर में जितने सोशल मीडिया घोटाले हुए उसमे भारत का भाग 6 प्रतिशत रहा.
रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक एक घंटे में 7 व्यक्ति इंटरनेट द्वारा होने वाले घोटालों या किसी तरह के फर्जीवाड़े का शिकार होते हैं. भारत में वर्ष 2014 में 60,000 रैनसमवेयर साइबर अटैक हुए जिनमें उपयोगकर्ता डिवाइस का उपयोग करने में असक्षम हो जाता है.
पिछले वर्ष विश्व भर में रैनसमवेयर साइबर अटैक के आंकडे में 113 प्रतिशत की वृद्धि हुई. भारत एशिया में पहले स्थान पर जबकि विश्व में दूसरे स्थान पर रहा. इस प्रकार में 80 प्रतिशत मामलों में हमलावरों ने लोगों का भरोसा जीतने के लिए उनके मित्रों तथा परिचितों के रूप में उनसे संपर्क करने का प्रयास किया.
86 प्रतिशत हमले क्रेप्टो- रैनसमवेयर श्रेणी के थे जिसके अनुसार न केवल व्यक्ति बल्कि कंपनियों के लिए भी खतरा उत्पन हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation