प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' अभियान को हरियाणा राज्य के जनपद फतेहाबाद की ग्राम पंचायत सालमखेड़ा के लोगों ने 10 जनवरी 2016 को 21 साल की बेटी को सरपंच चुनकर सार्थक किया है.
हाल ही में सालमखेड़ा से अलग होकर बनी नई पंचायत चबलामौरी की अब 21 वर्षीय युवा सरपंच रेखा रानी के कारण देश व्यापी पहचान बन गयी है. देश में अब तक हुए पंचायत चुनाव के इतिहास में यह पहला मौका है.
बर्गर बेचती हैं रेखा
युवा रेखा रानी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी निर्मल कौर को 219 वोटों से पराजित किया. रेखा रानी 12 वीं तक पढ़ी है और चंडीगढ़ में बर्गर बेचने का काम करती हैं.
सेल्फी विद डॉटर'
पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान का आइडिया सुनील जागलान ने दिया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation