ICC वनडे रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची

30 अक्टूबर, 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पुनः पहले स्थान पर आ गए हैं. वर्तमान में विराट कोहली के कुल 890 वनडे रेटिंग अंक हैं और इस प्रकार वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस लेख में हम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले शीर्ष 20 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची दे रहे है.

Jul 10, 2019, 15:56 IST
ICC Ranking
ICC Ranking

वर्तमान में विराट कोहली के कुल 890 वनडे रेटिंग अंक हैं और वह इतने रेटिंग अंक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. ICC प्लेयर रैंकिंग एक ऐसी तालिका है जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को एक अंक आधारित प्रणाली (Points Based System) का उपयोग करके रैंक दिया जाता है. खिलाड़ियों को 0 से 1000 अंकों के पैमाने पर रेट किया जाता है. एक मैच में विभिन्न परिस्थितियों के दौरान खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन की गणना पहले से तय एक एल्गोरिथ्म के आधार पर की जाती है.

ICC वनडे रैंकिंग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शीर्ष 20 बल्लेबाज

1. विवयन रिचर्ड्स (विंडीज)

रेटिंग अंक: 935
तिथि: 2 दिसम्बर, 1985
viv-richards
Image source: The Reverse Sweep

2. जहीर अब्बास (पाकिस्तान)

रेटिंग अंक: 931
तिथि: 20 जून, 1983

3. ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 921
तिथि: 3 फरवरी, 1981

4. डेविड गॉवर (इंग्लैंड)

रेटिंग अंक: 919
तिथि: 15 जून, 1983
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी

5. डीन जोंस (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 918
तिथि: 9 मार्च, 1991

6. विराट कोहली (भारत)

रेटिंग अंक: 911 (वर्तमान रैंकिंग 890 है)
तिथि: 2017-18

7. जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

रेटिंग अंक: 910
तिथि: 8 अक्टूबर, 1987

javed miandad
Image source: Cricket Country

8. ब्रायन लारा (विंडीज)

रेटिंग अंक: 908
तिथि: 26 मार्च, 1993

9. एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

रेटिंग अंक: 902
तिथि: 24 मार्च, 2015

10. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

रेटिंग अंक: 901
तिथि: 5 सितम्बर, 2012

11. डेसमंड हेंस (विंडीज)

रेटिंग अंक: 900
तिथि: 23 अप्रैल, 1985

12. गैरी कर्सटन (दक्षिण अफ्रीका)

रेटिंग अंक: 900
तिथि: 19 अक्टूबर, 1996
Gary Kirsten Records
Image source: Cricket

12. डी.एल. हेन्स (विंडीज)

रेटिंग अंक:900

तिथि: 23/04/1985

13. एलन लैम्ब (इंग्लैंड)

रेटिंग अंक: 897
तिथि: 2 मार्च, 1985

14. गोर्डन ग्रीनिज (विंडीज)

रेटिंग अंक: 895
तिथि: 7 दिसम्बर, 1983

15. सचिन तेंदुलकर (भारत)

रेटिंग अंक: 887
तिथि: 13 नवम्बर, 1998
10 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाए हैं

16. माइकल बेवन (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 885
तिथि: 17 जनवरी, 1999

17. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 880
तिथि: 26 जनवरी, 2017

18. केप्लर वेसल्स (ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका)

रेटिंग अंक: 872
तिथि: 23 जनवरी, 1985

19. जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 867
तिथि: 27 अगस्त, 2014

20. ग्राहम गूच (इंग्लैंड)

रेटिंग अंक: 863
तिथि: 22 नवम्बर, 1987
graham gooch
Image source: The Telegraph

ICC वनडे रैंकिंग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शीर्ष 20 गेंदबाज

1. जोएल गार्नर (विंडीज)

रेटिंग अंक: 940
तिथि: 17 अप्रैल, 1985

2. रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड)

रेटिंग अंक: 923
तिथि: 18 जून, 1983

3. शान पोलक (दक्षिण अफ्रीका)

रेटिंग अंक: 917
तिथि: 14 फरवरी, 2007
Shaun Pollock in odi
Image source: Sporty Ghost

4. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

रेटिंग अंक: 913
तिथि: 9 अप्रैल, 2002

5. ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 903
तिथि: 30 मार्च, 2002
100वें वनडे में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

6. इयान चैटफील्ड (न्यूजीलैंड)

रेटिंग अंक: 892
तिथि: 4 नवम्बर, 1984

7. मैल्कम मार्शल (विंडीज)

रेटिंग अंक: 891
तिथि: 27 जनवरी, 1985

7. डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 891
तिथि: 20 फरवरी, 1982

8. कर्टली एम्ब्रोज (विंडीज)

रेटिंग अंक: 877
तिथि: 25 मई, 1991
curtly ambrose
Image source: CricketCountry.com

10. माइकल होल्डिंग (विंडीज)

रेटिंग अंक: 875
तिथि: 2 दिसम्बर, 1985

11. बॉब विलिस (इंग्लैंड)

रेटिंग अंक: 867
तिथि: 20 जून, 1983

12. चामिंडा वास (श्रीलंका)

रेटिंग अंक: 862
तिथि: 20 अगस्त, 2004

13. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 852
तिथि: 3 फरवरी, 2006

14. वसीम अकरम (पाकिस्तान)

रेटिंग अंक: 851
तिथि: 16 अक्टूबर, 1994
wasim akram in odi
Image source: PakPassion.net

14. मनिंदर सिंह (भारत)

रेटिंग अंक: 851
तिथि: 2 जनवरी, 1988

16. एंडी रॉबर्टस (विंडीज)

रेटिंग अंक: 848
तिथि: 13 अक्टूबर, 1983

17. कपिलदेव (भारत)

रेटिंग अंक: 845
तिथि: 10 अप्रैल, 1986
Kapil Dev bowling
Image source: CricketCountry.com

18. ज्योफ लॉसन (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 841
तिथि: 14 मार्च, 1984

19. जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 823
तिथि: 4 सितम्बर, 2004

20. पॉल राइफल (ऑस्ट्रेलिया)

रेटिंग अंक: 814
तिथि: 1 जनवरी, 1996

ICC के द्वारा Points Based System आधारित एल्गोरिथ्म गणना में इस बात का भी ध्यान रखती है कि किसी खिलाड़ी ने मैच की किस परिस्थिति में कितने रन बनाये या कितने विकेट लिए थे. यदि खिलाड़ी ने अपनी टीम के बहुत संकट में होने के समय टीम के लिए अच्छा योगदान किया है तो उसके प्रदर्शन की वैल्यू अधिक मानी जाती है.

यहाँ पर यह भी बताना जरूरी है कि खिलाड़ी के प्रदर्शन की गणना में गिने जाने वाले फैक्टर्स टेस्ट क्रिकेट, वन डे और T-20 के लिए अलग अलग होते हैं. उम्मीद है कि विराट कोहली आगे आने वाले दिनों में विवयन रिचर्ड्स (विंडीज) द्वारा प्राप्त किये गये अब तक के 935 रेटिंग अंकों के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो जायेंगे.

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News