भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 28 सितम्बर, 2017 को बंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने इस मैच में अपना 14वां शतक पूरा किया और अपने 100वें वनडे मैच में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए. इस लेख में हम 100वें वनडे मैच में शतक बनाने वाले सभी खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.
100वें वनडे मैच में शतक बनाने वाले खिलाड़ी
8. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
Image source: Cricbuzz.com
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले आठवें खिलाड़ी हैं. डेविड वार्नर ने 100 मैचों के अपने वनडे करियर में 14 शतक और 16 अर्द्धशतक की मदद से 4217 रन बनाए है. वनडे मैचों में डेविड वार्नर का उच्चतम स्कोर 179 और रन औसत 44.39 है.
7. रामनरेश सरवन (विंडीज)
Image source: CricketCountry.com
विंडीज के दाएं हाथ के बल्लेबाज रामनरेश सरवन अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले सातवें खिलाड़ी थे. उन्होंने 2006 में भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मैच में रामनरेश सरवन ने 119 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए थे. रामनरेश सरवन ने 181 मैचों के वनडे करियर में 5 शतक और 38 अर्द्धशतक की मदद से 5804 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में रामनरेश सरवन का उच्चतम स्कोर 120 और रन औसत 42.06 है.
10 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाए हैं
6. मार्कस ट्रेसकोथिक (इंग्लैंड)
Image source: Cricket
इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेसकोथिक अपने 100वें वनडे मैच मंे शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी थे. मार्कस ट्रेसकोथिक ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मैच में मार्कस ट्रेसकोथिक ने 76 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे. मार्कस ट्रेसकोथिक ने 123 मैचों के वनडे करियर में 12 शतक और 23 अर्द्धशतक की मदद से 4335 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में मार्कस ट्रेसकोथिक का उच्चतम स्कोर 137 और रन औसत 37.37 है.
5. क्रिस गेल (विंडीज/आईसीसी XI)
विंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी थे. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के विरूद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में क्रिस गेल ने 165 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने 272 मैचों के वनडे करियर में 22 शतक और 48 अर्द्धशतक की मदद से 9354 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में क्रिस गेल का उच्चतम स्कोर 215 और रन औसत 37.27 है.
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका/एशिया XI/आईसीसी XI)
Image source: Daily Express
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार संगकारा अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी थे. उन्होंने 2004 में ऑस्ट्रलिया के विरूद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में कुमार संगकारा ने 110 गेंदों में 101 रन बनाए थे. कुमार संगकारा ने 404 मैचों के वनडे करियर में 25 शतक और 93 अर्द्धशतक की मदद से 14234 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में कुमार संगकारा का उच्चतम स्कोर 169 और रन औसत 41.99 है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी
3. मोहम्मद युसूफ (पाकिस्तान/एशिया XI)
Image source: Sportskeeda.com
पाकिस्तान के दाएं हाथ के कलात्मक बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी थे. उन्होंने 2002 में श्रीलंका के विरूद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में मोहम्मद युसूफ ने 131 गेंदों में 129 रन बनाए थे. मोहम्मद युसूफ ने 288 मैचों के वनडे करियर में 15 शतक और 64 अर्द्धशतक की मदद से 9720 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में मोहम्मद युसूफ का उच्चतम स्कोर 141 और रन औसत 41.72 है.
2. क्रिस क्रेयन्स (न्यूजीलैंड/आईसीसी XI)
Image source: The Niche Cache
न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एवं दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस क्रेयन्स अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. उन्होंने 1999 में भारत के विरूद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में क्रिस क्रेयन्स ने 80 गेंदों में 115 रन बनाए थे. क्रिस क्रेयन्स ने 215 मैचों के वनडे करियर में 4 शतक और 26 अर्द्धशतक की मदद से 4950 रन बनाए हैं और 201 विकेट भी लिए हैं. वनडे मैचों में क्रिस क्रेयन्स का उच्चतम स्कोर 115 और रन औसत 29.46 है.
1. गोर्डन ग्रीनिज (विंडीज)
Image source: Champions Speakers
विंडीज के दाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने 1988 में पाकिस्तान के विरूद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में गॉर्डन ग्रीनिज ने 154 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए थे. गॉर्डन ग्रीनिज ने 128 मैचों के वनडे करियर में 11 शतक और 31 अर्द्धशतक की मदद से 5134 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में गॉर्डन ग्रीनिज का उच्चतम स्कोर 133 और रन औसत 45.04 है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे क्रिकेट से जुड़े सभी रिकार्ड्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation