भारतीय खेल प्राधिकरण में 170 सहायक प्रशिक्षक के पदों के लिए निकली वेकेंसी

Nov 12, 2016, 12:46 IST

युवा मामलों व खेल मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण ने विभिन्न विषयों में सहायक प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

युवा मामलों व खेल मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण ने विभिन्न विषयों में सहायक प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 01 दिसबंर 2016 (शाम 6 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि: 01 दिसंबर 2016 (शाम 6 बजे तक)

पदों का विवरण

सहायक प्रशिक्षक

  • तीरंदाजी – 12 पद
  • कसरत -15 पद
  • बैडमिंटन-10 पद
  • बॉक्सिंग-18 पद
  • साइक्लिंग -10 पद
  • फुटबॉल-20 पद
  • जिम्नास्टिक्स-10 पद
  • हॉकी- 10 पद
  • जूडो- 06 पद
  • खो-खो/ कबड्डी-04 पद
  • स्विमिंग -10 पद
  • वॉलीबॉल-08 पद
  • वाटर स्पोर्ट्स -12 पद
  • रेसलिंग-15 पद
  • वेट लिफ्टिंग-10 पद

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:

सहायक प्रशिक्षक: बीपीएड. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो कि संभावत: दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलूरू व गुवाहाटी या भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा निर्धारित स्थान पर आयोजित की जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in, nsnis.org या yas.nic.in के माध्यम से 01 दिसबंर 2016 (शाम 6 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News