भारत और कजाखस्तान के मध्य 02 नवम्बर 2017 से संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास प्रबल दोस्तकी 2017 हिमाचल प्रदेश के बकलोह में आरंभ किया गया.
चौदह दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास का प्रमुख उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में ग्रामीण और अर्ध शहरी माहौल में आतंकवाद और उग्रवादी चुनौतियों का सामना करने में अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है.
दोनों देशों के बीच करीबी दोस्ती की परिचायक, प्रबल दोस्तकी-2017 दोनों देशों के मध्य आयोजित किये जाने वाले सैन्य युद्धाभ्यास का दूसरा संस्करण है.
इसका पहला संस्करण सितंबर 2016 में कजाखस्तान के करागंडा में आयोजित किया गया.
प्रबल दोस्तकी-2017
• चौदह दिन तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के मध्य आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता के लिए प्रयास किया जायेगा.
• इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत प्रतिद्वंदी विद्रोह की पृष्ठभूमि में आतंकवाद की कार्रवाई में एक दूसरे की परिचालन प्रक्रियाओं के साथ दोनों दलों को परिचित करना है.
• इस सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की ओर से 11वें गोरखा राइफल्स और कजाखस्तान सेना की समान सैन्य टुकड़ी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation