पाकिस्तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने 19 अक्टूबर 2016 को घोषणा किया कि 21 अक्टूबर 2016 से भारतीय टेलीविजन और रेडियो कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा.
यह प्रतिबंध देश में प्रसारित होने वाले सभी भारतीय कार्यक्रमों पर लागू होगा. प्राधिकरण ने यह कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा.
पेमरा ने इस महीने स्टार स्पोर्ट्स और स्टार वर्ल्ड जैसे कुछ चैनलों पर भारतीय कार्यक्रम दिखाने की समय सीमा 86 मिनट तय किया था लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए एंटरटेनमेंट चैनलों और केबल ऑपरेटरों ने भारतीय फिल्मों और नाटकों का प्रसारण जारी रखा था.
हालांकि इसने वर्ष 2006 में जनरल परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान भारतीय मीडिया को दिए गए एकतरफा प्रसारण अधिकार खत्म करने का फैसला भी किया है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के चैनलों पर सरकार द्वारा निर्धारित पांच फीसद से ज्यादा विदेशी कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा था. इसे देखते हुए प्राधिकरण ने पहले ही भारतीय कार्यक्रमों में कटौती का फैसला लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation