पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंतोनिओ गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र महासचिव नियुक्त किए गए. एंटोनियो गुटेरेस को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से बान की मून का उत्तराधिकारी चुना है. वह एक जनवरी 2017 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पद भार संभालेंगे. उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गयी है.
वह संयुक्त राष्ट्र के नौवें महासचिव होंगे. नवनियुक्त महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विश्व की बड़ी समस्याओं के समाधान हेतु ‘संयोजक’ और ‘सेतु-निर्माता’ के रूप में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया. मानवीय गरिमा, लैंगिक समानता की दिशा में काम करने और हिंसक कट्टरपंथियों के गठजोड़ एवं विद्वेष के खिलाफ लड़ना उनकी प्राथमिकता में है.
एंतोनिओ गुटेरेस के बारे में-
- गुटेरेस 1995-2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रहे.
- वह जून 2005 से दिसंबर 2015 तक शरणार्थी मामलों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त भी रहे.
- 67 साल के गुटेरेस 72 साल के वर्तमान महासचिव बान की मून की जगह लेंगे.
- मून का कार्यकाल 31 दिसंबर 2016 के अंत में खत्म हो जाएगा.
- बान की मून को दो टर्म के लिए संयुक्त राष्ट्र का महासचिव चुना गया था.
- कोफी अन्नान के बाद मून जनवरी 2007 के बाद इस पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं.
- संयुक्त राष्ट्र के 71 साल के इतिहास में इसके सभी प्रमुख पुरुष ही रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख नियुक्ति प्रक्रिया -
- विश्व निकाय का नया प्रमुख नियुक्त करने की प्रक्रियाओं के तहत, परिषद से महासभा को सिफारिश भेजे जाने के बाद, महासभा के लिए कार्रवाई करने हेतु एक मसौदा प्रस्ताव जारी किया जाता है.
- पिछले पांच महासचिव महासभा ने आम सहमति से स्वीकार किए एक प्रस्ताव के जरिए नियुक्त किए.
- मतदान तभी कराया जाता है जब कोई सदस्य देश इसकी मांग करे और प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए महासभा को एक साधारण बहुमत की आवश्यकता होगी.
- यदि मतदान कराया जाता है तो यह गुप्त मतदान होगा.
- पंद्रह सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले सप्ताह गुटेरेस के लिए मतदान किया.
- 6 अनौपचारिक मतदानों में गुटेरेस सबसे आगे रहे.
गुटेरेस सहित 13 उम्मीदवार-
- गुटेरेस के अतिरिक्त 12 अन्य उम्मीदवार भी पद की दौड़ में थे.
- नए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के चयन का फैसला पारंपरिक रूप से कुछ शक्तिशाली देश बंद कमरों में आयोजित बैठकों में करते थे. पहली बार इस प्रक्रिया में जन चर्चा शामिल हुई और प्रत्येक उम्मीदवार ने विश्व के शीर्षतम राजनयिक पद हेतु प्रचार किया.
- इसके अतिरिक्त जुलाई में संयुक्त राष्ट्र ने महासभा हॉल में पहली बार अपनी तरह की चर्चा कराई जिसका प्रसारण विश्वभर में टेलीविजन पर किया गया और इसका वेब प्रसारण भी किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation