रोबोट एक ऐसी मशीन है जिसके इंसान की तरह हाथ, पांव, आंख, कान सब कुछ होते है, वह चलता है, बोलता है और सारे काम भी करता है | यह घंटो का काम मिनटों में कर देता है और इससे मनुष्य का काम बहुत आसान हो गया है|इसकी दिखावट बिलकुल मानव जैसी होती है पर गति मानव से भी अधिक होती है | मानव ही इनका नियंत्रण करते है और सहुलियत के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करते है | इसीलिए रोबोट को यांत्रिक कृत्रिम यंत्र भी कहते है |आज के आधुनिक युग में मनुष्य के काम को आसन करने के साथ-साथ वह बड़े से बड़ा काम चुटकियो में कर पा रहा है |
7 चीजें जो रोबोट अब आप के लिए कर सकता हैं
1. मोलेय रोबोटिक्स (Moley Robotics) एक ऐसा रोबोट है जो खाना बना सकता है | क्या आप जानतें है कि मोलेय ने दुनिया की सबसे पहली रोबोटिक रसोई बनाई है|
इस रोबोट में ऐसे आटोमेटिक हाथ है जो कि एक मास्टर शेफ की तरह खाने को बना सकते हैं और इसीलिए अलग-अलग खाना बनाने के तरीको को रिकॉर्ड किया गया है | रोबोट की रसोई कच्ची सामग्री के साथ शुरू होती है और iTunes-style library से आप जिस भी खाने का चयन करेंगें उसको यह रोबोट बना सकता है |
Source: www.monnik.org
2. बोनिरोब (Bonirob) और उसके स्वायत्त रोबोटिक साथी भूमि में उर्वरक को फेह्लाते है और साथ ही जंगली पौधे जो कि कृषिक्षेत्र या खेत में उग जाते हैं उसको भी हटाते है |
जानें कैसे एक रोबोट आपको टेबल टेनिस खेलना सीखा सकता है?
3. आईवियर निर्माता Jins का रोबोट कन्ना, 30 मिनट के अंदर कस्टम चश्मा बनाता है। सैन फ्रांसिस्को की इस कंपनी में ग्राहक दुकान में एक पर्चे में अपने इनपुटस यानी आखं का नंबर को लिखकर छोड़ देता है, अपने मनपसंद फ्रेम का चयन करता है और नए चश्में को लेकर जाता है |
Source: www.images.fashiontimes.com
4. वायुमार्ग से रक्त की आपूर्ति: सैन फ्रांसिस्को की स्टार्टअप कम्पनी "जिपलाइन" के स्वचालित ड्रोन रवांडा के छोटे-छोटे गांवों में रक्त-आधान (blood transfusion) और दवा पहुचाता है और ऐसा माना जा रहा है कि ये ड्रोन 75 मील की दूरी तक तीन पाउंड रक्त ले जा सकता हैंl
दुनिया की 9 सबसे तेज बुलेट ट्रेन
5. एक फार्मासिस्ट के रूप में भी रोबोट काम कर सकता है| यह रोबोट स्वचालित रूप से अस्पतालों में मरीजों के लिए दवाओं को पैक करता है, बिलकुल मनुष्य की तरह कम गलती किए हुए |
Source: www. winblogs.azureedge.net.com
6. व्यवहार का विश्लेषण भी रोबोट कर सकता है | Aldebaran's Pepper रोबोट आईबीएम वाटसन (IBM's Watson) में कृत्रिम बुद्धि के इशारों और चेहरे के भाव को समझने के लिए उपयोग होता है। यह आपका पसंदीदा गाना भी बजा सकता है जब भी आप उदास होंगे |
Source: www. themonitordaily.com
7. होटल में एक नौकर के रूप में सेवा: कैलिफोर्निया के तमाम होटल पहले से ही सेवियोक कम्पनी के "रिले" रोबोट का उपयोग कर रहे हैं जो मुख्य दरवाजे से मेहमानों के कमरे तक सामान ले जाने के लिए कर रहे हैंl यह स्टार्टअप कम्पनी निकट भविष्य में बुजुर्गों की देखभाल, अस्पतालों और रेस्तरां में काम करने के लिए ऐसे ही रोबोट लाने की योजना बना रहा है।
Source: www. m.eet.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation