भारतीय कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कौन बेहतर स्थिति में है?

पाक अधिकृत कश्मीर मूल कश्मीर का वह भाग है, जिस पर पाकिस्तान ने 1947 में हमला कर अधिकार कर लिया था। तब से अब तक इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK)के नाम से जाना जाता हैl कुल 2.22 लाख वर्ग किमी में फैले कश्‍मीर के 30% हिस्‍से पर पाकिस्‍तान और 10% हिस्‍से पर चीन का अवैध कब्‍जा है। वहीं 60% हिस्‍सा भारत के पास है।

May 17, 2017, 15:45 IST

कश्‍मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्‍तान के बीच हमेशा से ही बहुत चर्चित रहा है l पाक अधिकृत कश्मीर का मुद्दा, अक्साई चीन और भारतीय कश्मीर का मुद्दा भारत पाकिस्तान और चीन के बीच हमेशा ही चर्चा में रहा है l पाक अधिकृत कश्मीर मूल कश्मीर का वह भाग है, जिस पर पाकिस्तान ने 1947 में हमला कर अधिकार कर लिया था। तब से अब तक इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK)के नाम से जाना जाता हैl कुल 2.22 लाख वर्ग किमी में फैले कश्मीमर के 30% हिस्सेन पर पाकिस्ताrन और 10% हिस्से पर चीन का अवैध कब्जा है। वहीं 60% हिस्सा  भारत के पास है। यदि हम आंकड़ों पर नजर दालें तो स्पष्ट दिखता है कि भारत का कश्मीर, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से बहुत अधिक समृद्ध हालत में हैl आइये अब इस सारांश को आंकड़ों से सिद्ध भी करते हैं l

1. क्षेत्रफल

भारतीय कश्मीर: 101387 वर्ग किमी

पाक अधिकृत कश्मीर: 13,297 वर्ग किमी

pakistan occupied kashmir

Image source:प्रवक्‍ता

जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा

2. जनसंख्या

भारतीय कश्मीर: 125 करोड़

पाक अधिकृत कश्मीर: 46 करोड़

kashmir girls

Image source:Pinterest

3. जिले

भारतीय कश्मीर: 22

पाक अधिकृत कश्मीर: 10

districts-of-kashmir

Image source:wikivisually.com

4. राजधानी

भारतीय कश्मीर: जम्मू (अक्टूबर से मार्च तक), श्रीनगर (मार्च से अक्टूबर तक)

पाक अधिकृत कश्मीर: मुजफ्फराबाद

5 . विधान सभा सीटें

भारतीय कश्मीर: 87

पाक अधिकृत कश्मीर: 49

kashmir assembly

Image source:greaterkashmir.com

6. बजट

भारतीय कश्मीर: 80000 करोड़

पाक अधिकृत कश्मीर: 4500 करोड़

7. स्वास्थ्य खर्च

भारतीय कश्मीर: 3037 करोड़

पाक अधिकृत कश्मीर: 290 करोड़

8. हवाई अड्डे

भारतीय कश्मीर: 4

पाक अधिकृत कश्मीर: 2

kashmir airport

Image source:news.ajitsamachar.com

9. कॉलेज|विश्वविद्यालय

भारतीय कश्मीर: 35

पाक अधिकृत कश्मीर: 6

central-university-jammu

Image source:JK News Today

अक्साई चीन  क्षेत्र  किसे कहते हैं ?

अक्साई चिन नामक क्षेत्र जो पूर्व जम्मू एवं कश्मीर राज्य का भाग था, पाक अधिकृत कश्मीर में नहीं आता है। ये 1962 से चीनी नियंत्रण में है। जम्मू एवं कश्मीर को अक्साई चिन क्षेत्र से अलग करने वाली रेखा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LOC) कहलाती है।

aksai china region

Image source:Quora

संक्षेप में यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत के कश्मीर से हर क्षेत्र में पीछे है और उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत की विचारधारा विकास को बढ़ाने की रही है जबकि पाकिस्तान का मुख्य ध्यान आतंक को बढ़ाने पर लगा रहता है l

‘खुबसूरत घाटियों की भूमि’ – जम्मू एवं कश्मीर: एक नजर में

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News