पार्ट टाइम जॉब्स जिनके बारे में हर छात्र को पता होना चाहिये

Mar 6, 2017, 16:16 IST

इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें कोई भी छात्र दो से तीन घंटे का समय देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |

आजकल महंगाई के इस दौर हर वस्तु की कीमतें आसमान छू रही हैं | फिर चाहे वह कोई कॉपी किताब हो या फिर कोई खाने पीने की वस्तु | इसलिए आजकल के छात्रों के लिये यह बहुत जरूरी हो गया है की छोटे मोटे खर्चों के लिये वह अपने माता पिता पर पूरी तरह से निर्भर न रहें और छोटे मोटी पार्ट टाइम जॉब करके अपने खर्चों को खुद मैनेज करे | इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें कोई भी छात्र कर सकता है और दो से तीन घंटे का समय उस जॉब को देकर अच्छी कमाई कर सकता हैं | इनमे से कुछ जॉब्स घर बैठकर भी करी जा सकती हैं और कुछ जॉब्स में थोड़ी यात्रा करनी पड़ सकती हैं |

तो आइये जानते हैं इन पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में

सोशल मीडिया मार्केटिंग

Social Media Marketing Jobs

Image Source: gatornews.org

अपने अक्सर सुना होगा कि कुछ बड़े-बड़े स्टार्स एक अपने एक ट्वीट या शेयर से लाखों कमाते हैं| यह बात बिल्कुल सच हैं और यह एक तरह की मार्केटिंग होती हैं जिसे सोशल मीडिया मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता हैं |

हमने अक्सर देखा है की ज्यादातर छात्र फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं | कुछ लोगों की फ्रेंडलिस्ट में हज़ारो दोस्त होते हैं | बहुत से लोग फेसबुक पेज बना के रखते है जिन्हें रोज लाखों लोग देखते हैं | आजकल कम्पनीज़ को ऐसे लोगों की तलाश रहती हैं जो अपने फेसबुक अकाउंट में उनके प्रोडक्ट्स के बारे में बाते करें या फेसबुक पेज पर उनके प्रोडक्ट्स की डिटेल्स शेयर करे | इन जॉब्स कों कोई भी कभी भी कर सकता हैं, आपकी कमाई नंबर ऑफ़ क्लिक्स या शेयर पर निर्भर होंगी | जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा शेयर करी हुई जनकारी (कंपनी के बारे) पहुचेंगी उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी | एक सामान्य सी कंपनी 30 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति क्लिक या शेयर दे सकती हैं | कई तरह की साइट्स इस तरह की जॉब्स उपलब्ध कराती हैं | आपको बस ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा वो भी मुफ़्त में, आपकी पेमेंट से जॉब उपलब्ध कराने वाली कंपनी अपना कमीशन काट लेती हैं |

5 हॉबीज़ या शौक जिनसे आप कमा सकते है पैसे और बना सकते हैं बेहतरीन कैरियर

कंटेंट राइटिंग

कंटेंट राइटिंग की पार्ट टाइम नौकरी

Image Source: ad99india.com

कंटेंट राइटिंग एक नया फील्ड हैं | आजकल बहुत तरह की पब्लिशिंग कम्पनीज और वेब पोर्टल खुल गये हैं और इन कम्पनीज को तरह -तरह के कंटेंट की ज़रूरत होती हैं | यह कंटेंट किसी क़िताब या फ़िर किसी खास तरह की वेबसाईट से रिलेटेड हों सकता हैं |

ज्यादातर किताबों का कंटेंट किसी सब्जेक्ट से रिलेटेड होता हैं जैसे की भौतिकी, गणित या किसी ख़ास विषय के नोट्स या फिर कुछ कठिन सवालों के ज़वाब से जुड़ा होता और वेबसाईट का कंटेंट किसी कंपनी या प्रोडक्ट के बारे में होता हैं |

इस तरह का काम कोई भी छात्र रोजाना 1 से 2 घंटे का समय निकाल कर आसानी से कर सकता है बस इसके लिए आपको किसी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी होनी चाहिये |

इस तरह की पार्ट टाइम नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी आपको ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स पर आसानी से मिल सकती है | कई बड़े कोचिंग संस्थानों में भी कंटेंट लिखने वालों की मांग अक्सर रहती हैं |

लम्बे गैप के बाद जॉब पाने में हो रही है मुश्किल: ज़रूर अपनाएं ये टिप्स

ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्‌यूशन

Teaching Jobs for Freshers

Image Source: globaldigitalcitizen.org

यहाँ पर ऑफलाइन ट्‌यूशन से मतलब हैं घर जाकर बच्चो कों पढ़ाना या फ़िर किसी कोचिंग में क्लास देना और ऑनलाइन ट्‌यूशन का मतलब हैं, किसी दूर बैठे विद्यार्थी को कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से क्लास देना |

यहाँ पर क्लास देना या पढ़ाना सिर्फ किसी विषय (Physics, Chemistry, Maths etc) तक सीमित नहीं हैं | आजकल डांस क्लासेस, म्यूजिक क्लासेस इत्यादि भी चलन में हैं |

अगर आपकी किसी विषय में अच्छी पकड़ है या फिर कोई इंस्ट्रमेंट जैसे गिटार इत्यादि बजाना आता है तो आप किसी बच्चे को घर जाकर क्लास दे सकते हैं या फिर कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से घर बैठे क्लास भी दे सकते हैं |

इन जॉब्स को पाने के लिए आपको किसी कंसल्टेंसी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा | ज्यादातर कंसल्टेंसी रजिस्ट्रेशन के समय पैसे नहीं लेती और बाद में आपको मिलने वाली ट्‌यूशन फ़ीस से पैसे काटती हैं |

आपकी कमाई आपकी काबिलियत पर निर्भर करेगी | कुछ लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्‌यूशन के द्वारा 500 से लेकर 1000 रुपये प्रतिघंटे कमा रहें हैं |

पहली जॉब में बरते ये 9 सावधानियां

ट्रांसलेटर

Translator Jobs in India

Image Source: english-russian-translations.com

आजकल ग्लोबलाइजेशन का दौर हैं | अब पूरी दुनिया मोबाइल और इन्टरनेट के माध्यम से आपकी मुट्ठी में समा गयी हैं | कम्पनीज कों ट्रांसलेटर्स की जरूरत अक्सर पड़ती हैं जों किसी डॉक्यूमेंट का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकें | 

अब ये अनुवाद किसी भी भाषा में हों सकता हैं जैसे हिंदी से इंग्लिश, हिंदी से फ्रेंच, जर्मन से हिंदी इत्यादि | आजकल भारत में हिंदी से इंग्लिश और इंग्लिश से हिंदी अनुवाद की बहुत ज़रूरत हैं |

इन जॉब्स के बारे में जानने के लिये आपको ऑनलाइन जॉब्स पोर्टल में रजिस्टर करना होगा | आपकी आय प्रति शब्द या प्रति पेज के अनुसार होगी | कोई भी छात्र जिसकी किसी ख़ास भाषा और उसके व्याकरण के बारे में अच्छी पकड़ रखता हो अपनी सुविधा के अनुसार यह काम कर सकता है |

नौकरी तलाश रहे हर एक 20 वर्षीय में ये 5 गुण जरूर होने चाहिए

डाटा एंट्री

Top Data Entry Jobs

Image Source: tradeindia.co

आजकल कोई भी कोचिंग संस्थान हो या फिर स्कूल या कोई साधारण सी कंपनी, डाटा एंट्री करने वालों की मांग हर जगह रहती हैं| कुछ संस्थान फुल टाइम डाटा एंट्री ऑपरेटर रखते हैं और बहुत सारे संस्थान पार्ट टाइम डाटा एंट्री ऑपरेटर रखते हैं | बस टाइपिंग की थोड़ी जानकारी रखने वाले किसी भी छात्र को यह जॉब आसानी से मिल सकती हैं | रोज़ाना 2 से 3 घंटे तक काम करकें कोई भी छात्र या व्यक्ति काफ़ी पैसे कमा सकता हैं | इस तरह की जॉब्स की जानकारी ज्यादातर अख़बारों में आसानी से मिल जाती हैं| डाटा एंट्री की जॉब में अक्सर पर पेज के हिसाब से पैसा मिलता हैं |

सारांश

कोई भी छात्र या कोई भी 9 से 5 की जॉब करने वाला व्यक्ति ऊपर दिये जॉब्स को कुछ घंटो का समय निकालकर कर सकते हैं | ऊपर दी गयी जॉब्स से बहुत ज्यादा कमाई तो नहीं होगी पर आपकी छोटे मोटे खर्चो के लिये पैसा आसानी से निकल जायेगा |

जाने 5 बड़े कारण जिनके वजह से कंपनियां आपको नौकरी नहीं दे रहीं हैं

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News