अक्सर हम लोगो की कुछ न कुछ हॉबी या शौक जरूर होता हैं | इस आर्टिकल में आज हम कुछ ऐसे शौक के बारे में बात करेंगे जिससे हम थोडा मेहनत करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं| थोड़ा ज्यादा मेहनत करके अपने शौक को अपना कैरियर बना सकते हैं| आइये जानते हैं ऐसी ही 5 टॉप होबीस के बारे में
वीडियो गेम्स खेलना :
Image Source: s-media-cache-ak0.pinimg.com
पड़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, विडियो गेम्स खेलोगे तो बनोगे ख़राब ये कहावत बीते जमाने की बात हो गयी हैं | आजकल विडियो गेम्स खेलने वालो की बहुत सारी कम्युनिटी इन्टरनेट पर बनी हुई है | कंप्यूटर पर खेले जाने वाले विडियो गेम्स जैसे कि काउंटर स्ट्राइक (counter strike), नीड फ़ॉर स्पीड (Need for Speed) पर कम्पटीशन होते है | जीतेने वाले को या जीतेने वाली टीम इनाम में लाखों कि प्राइज मनी मिलती हैं | एक सामान्य स्कूल में पड़ने वाला छात्र भी इन्टरनेट के मध्यम से इन गेम्स के वर्ल्ड लेवल कम्पटीशन में हिस्सा ले सकते है और इनाम जीत सकते हैं |
आजकल बहुत सारी विडियो गेम्स बनाने वाली कम्पनीज को विडियो गेम्स टेस्ट करने वालो कि जरूरत पड़ती है, जो गेम्स के रिलीज़ होने से पहले सारी गलतियों की बारीकी से जाँच करे उनकी रिपोर्ट बनाये, ऐसे लोगों को हम क्वालिटी एनालिस्ट (Quality Analyst) के नाम से भी जानते हैं | कुछ नामी गिरामी कम्पनीज में एक अनुभवी पेशेवर क्वालिटी एनालिस्ट कि सालाना सैलरी कम से कम पांच लाख या उससे ऊपर होती हैं |
तो जिन छात्रों का शौक विडियो गेम्स खेलना हैं वों अपने शौक को आगे चलकर एक फुल टाइम कैरियर भी बना सकते हैं |
फोटोग्राफी
Image Source: Wikimedia comons, scoopwhoop
आजकल मोबाइल फोंस का चलन बहुत बढ़ गया हैं और मोबाइल फोंस के फोटोग्राफी का भी | फोटोग्राफी के शौक़ीन छात्र या लोग अक्सर फेसबुक और ट्विटर अपनी क्रिएटिव फोटोस शेयर करते दिखेंगे|
फोटोग्राफी के शौक़ीन लोग अगर चाहे तो इनको शटरस्टॉक (Shutterstock) जैसी वेबसाइटों के माध्यम से बेच भी सकते है | पैसा आपकी क्रिएटिविटी के अनुसार होगा |
नेशनल जियोग्राफिक जैसे चैनल्स अक्सर फोटोग्राफी से जुड़े कम्पटीशन कराते हैं और जीतने वालों को एक बड़ी राशी पुरस्कार स्वरुप मिलती हैं |
ऐसे लोग चाहे तो थोड़ा और ज्यादा प्रैक्टिस करके महारत हासिल कर एक पेशेवर फोटोग्राफर बनकर बेहतरीन सैलरी प्राप्त करने के साथ-साथ दुनिया में अपनी अलग पहचान भी बना सकते हैं |
लोगो की गलतियां निकलना और उन्हें सही करना :
Image Source: media1.britannica.com
कुछ लोगों की आदत या शौक अक्सर दूसरे के लिखे हुए उत्तर, नोट्स इत्यादि में गलतियाँ निकालने का होता हैं | अक्सर लोगों से ये भी सुना होंगा कि दूसरों की गलतियाँ निकालना बहुत आसान काम होता हैं |
अब चाहे ये काम आसान हो या मुश्किल पर अगर आपको दूसरे की गलतियाँ निकाल कर उन्हें सही कर सकते हैं तो आप पेशेवर एडिटर (Editor) बन सकते हैं | मशहूर न्यूज़ पेपर से लेकर बड़े-बड़े विडियो चैनेल्स को एडिटर्स की जरूरत हमेशा पड़ती हैं | एक एडिटर ये शुनिश्चित करता हैं कि फाइनल काम में कोई गलती नहीं रह गयी हैं | एडिटर्स भी कई तरह के होते हैं, जैसे कि, विडियो एडिटर्स, न्यूज़ एडिटर्स इत्यादी |
कुछ कम्पनीज़ स्कूल छात्रों को भी इंटर्न के तौर पर रखती हैं | अक्सर इ-लर्निंग (E- Learning) कम्पनीज़ स्कूल छात्रों के लिए वीडियोस वगैरह बनाती हैं और दूसरे छात्रों से एडिटिंग करवती हैं जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि उन वीडियोस का स्टैण्डर्ड स्कूल में पड़ने वाले छात्रों के अनुरूप हों | तो गलतियाँ निकालने के शौकीन लोग अपने इस शौक को कैरियर की तरह भी चुन सकते हैं बस थोडा मेहनत करना पड़ेगा |
करें अपने आप से ये पांच बड़े संकल्प अगर करनी है तरक्की
सोशल नेटवर्किंग बढाना :
Image Source: gatornews.org
अक्सर अपने देखा होगा की कुछ लोग अक्सर फेसबुक पर कुछ न कुछ मनोरंजक वीडियोस फोटोस इत्यादि शेयर करते मिल जायेंगे | कुछ ऐसे लोगो के फ्रेंड्स या फलोवेर्स तो हजारों और लाखों में होते हैं | अक्सर कम्पनीज ऐसे लोगो अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए पैसे देती हैं |
सोशल मीडिया के बड़ते चलन की वजह से अब हर कंपनी एक सोशल मीडिया मैनेजर रखती हैं | एक सोशल मीडिया मैनेजर का काम फेसबुक और ट्विटर इत्यादि के माध्यम से कम्पनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बताना और जरूरत पड़ने पर उनसे सीधा संवाद भी स्थापित करना होता हैं | तो फेसबुक के शौक़ीन भी अपनी इस होबी को कैरियर के तौर पर भी चुन सकते हैं |
ब्लॉग्गिंग :
Image Source: i1.wp.com
आजकल ब्लागिंग का चलन लोगों के बीच बहुत ज्यादा बड़ गया हैं | ब्लागर (Blogger), वर्डप्रेस (Wordpress) इत्यादि ऐसे प्लेटफार्म इन्टरनेट की दुनिया में उपलब्ध हैं जन्हें इस्तेमाल करना ट्विटर और फेसबुक इस्तेमाल करने जितना आसान हैं | आजकल लोग कहीं भी घूमने जाते हैं या किसी होटल में रुकते हैं वो अपना सारा एक्स्पीरिंस अपने ब्लॉग के माध्यम से शेयर करते हैं | कुछ लोगों के ब्लाग्स तो इतने पूरी दुनिया में इतने पापुलर हो गये हैं, की बड़ी कम्पनीज, होटल उनसे अपने अच्छे फीडबैक शेयर करने के पैसे देती हैं | ब्लागिंग करने वाले लोग गूगल एड-सेंस (Google AdSense) के माध्यम से भी पैसा कमाते हैं और अपने ब्लागिंग के शौक को अपना कैरियर बनाया हैं |
निष्कर्ष:
ऊपर दिए गए लेख के आधार पर हम यह मान सकते है कि हमें अपनी हॉबीज़ या शौक को हल्के में नहीं लेना चाहिये | ज़रुरत इस बात की है की हम अपनी हॉबीज़ या शौक को सही तरीके पहचाने और थोड़ा मेहनत करके इसे अपना टैलेंट बनाये | हमारे माता पिता को भी ये बात समझना बहुत ज़रूरी है की बच्चों का भविष्य केवल एजुकेशन में ही संभव नही है | ऐसे हजारो उदहरण मौजूद है लोगों ने अपने शौक को ही अपना करियर बनाय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation