कई बार कुछ पर्सनल कारणों से हमें जॉब छोड़नी पड़ जाती है। ऐसे में जब हम वापस जॉब सर्च करने के लिए निकलते हैं तो ये ब्रेक हमारे द्वारा दोबारा जॉब ढूंढने में परेशानी का कारण बनने लगता हैं। जिसके कारण रेलीवेंट पैंकेज पर सही जॉब मिलने में मुश्किलें आने लगती हैं। अगर आपने भी अपने जॉब से ब्रेक लिया हुआ है और अब जब आप दोबारा जॉब ढूंढने निकल रहे हैं तो इन सारी परेशानियों का सामना आपको भी करना पड़ रहा है तो इन तरीकों को अपनाएं। इन तरीकों से आपकी मुश्किलें भी कम हो जाएंगी और आपको आपके ही फिल्ड की रेलीवेंट जॉब मिल जाएगी।
1. सोर्स का करें सही इस्तेमाल :
जब आप ब्रेक के बाद नौकरी ढूंढते हैं तो आपको हर जगह हाथ-पांव मरना पड़ जाता है । यहाँ आपको यह देखना है की आपको अपने जॉब से रिलेटेड जो भी सोर्स हैं जैसे कंसल्टेंसी हो या सोशल मीडिया या कोई और तरीका का सही इस्तेमाल हो | इस दौरान अगर किसी का रेफरेंस है उनसे पहले ही पूरी जानकारी लेलें अपने जॉब प्रोफाइल से जुड़ी और उस तरीके से खुद को प्रिपरे करें | हर कंपनी से पर्सनली या फिर ऑनलाइन मोड से जुड़े और नौकरी के बारे में पूछें, पूरी तरह से सही जानकारी प्राप्त करें। सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहना भी बेहद जरूरी है।

2. रिज्यूमे :
सबसे पहले अपना रिज्यूमे पूरी तरह से अपडेट करें क्यूंकि आपका रिज्यूमे ही आपकी पहचान का एक मात्र श्रोत है। नौकरी पाने के लिए यह सबसे अहम काम है जो आपको सबसे पहले करना होता है। अगर आप कई सालों से जॉब से दूर हैं, तो सबसे पहले एक सही सीवी बनाएं लंबे ब्रेक के बाद वापसी के लिए आपको सीवी में अपने ब्रेक के बारे में कम से कम लिखना चाहिए और अपने अचीवमेंट को जो की आपकी प्रीवियस संसथान की थी उसे दिखा सकते हैं उसके साथ-साथ इस गैप को भरने के लिए आप सीवी में स्किल्स, एक्सपीरियंस और योग्यताओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. सच बताएं :
जब आप नौकरी ढूंढेंगे तो आपको अपने लिए ब्रेक का रिजन भी बताना पड़ेगा क्यूंकि यह बहुत अहम बात होती है की आपने पहले जॉब क्यूँ छोड़ी और गैप का रीज़न क्या था । इसलिए उस वक्त आपने जिस बात से ब्रेक से लिया था उसके बारे में सच-सच बता दें । वहीं अगर आपको लगता है कि वह बात बताना सही नहीं है आपको लगता है की उससे नेगेटिव असर पड़ेगा तो उसमें थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा झूठ बोलना सही नहीं है। हमेशा पूरी तरह से कॉंफिडेंट होकर इंटरव्यू दें और अपने बारे में ज्यादा बढ़ा चढ़ा के न बोलें |
जाने 5 बड़े कारण जिनके वजह से कंपनियां आपको नौकरी नहीं दे रहीं हैं
4. खुद को करें पूरी तरह तैयार :
एक लम्बे समय के बाद काम पर लौटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें क्यूंकि आपको शायद उतनी ही मेहनत करनी होगी जितनी आपने पहली जॉब के शुरुवात में की थी। इसमें थोड़ी प्लानिंग ज्यादा फायदेमंद रहती है तो आपको अच्छी प्लानिंग के साथ ही अपनी जॉब के लिए तैयार रहें। एक और बात का ख़ास धयान देना चाहिए वह यह है की हमें यह पता होना चाहिए को जॉब के लिए हमें खा आवेदन करना है और कहाँ नहीं, नौकरी की तलाश में हर जगह आवेदन करना भी सही तरीका नहीं होता है।
5. इंटरव्यू के लिए सही तैयारी है ज़रूरी :
अगर आप इंटरव्यू में सफल होना चाहते हैं तो खुद को इंटरव्यू के दौरान कुछ इस तरह प्रेजेन्ट करें जैसे कि आप अब यहीं नौकरी करना चाहते हैं। इसके अलावा अपनी बात को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सामने वाले को अपने काम का भरोसा दिलाएं कि भले ही आप इस फील्ड से दूर रहे हों या उस फील्ड में आप फ्रेशर हैं लेकिन आप वह काम पूरी ज़िम्मेदारी के साथ और अच्छे से कर सकते हैं |
6. नेटवर्क :
चाहे आप जॉब कर रहें हों या ब्रेक पर हों, नेटवर्क बनाएं रखना बेहद जरूरी है क्यूंकि आपका नेत्विर्क आपके लिए काफी हद तक सहायक साबित हो सकता है | नेटवर्क आपकी ब्रेक के बाद काम पर वापसी कराने में अहम योगदान अदा कर सकता है| नौकरी में वापसी के लिए आप अपने पुराने ऑफिस के साथियों, फील्ड में बने लिंक्स, दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मदद ले सकते हैं| इसलिए ब्रेक के दौरान भी लोगों से हमेशा जुड़े रहने की कोशिश करें|
आप ज़रूर जाने ये 6 महत्वपूर्ण बातें अगर सोंच रहें है करियर चेंज करने को