करियर चेंज करने का ख्याल ही हमे कई अहम बातों के प्रति सोचने पर मजबूर कर देता है | कुछ लोगों को मौजूदा करियर की टाइमिंग पसंद नहीं आती तो कुछ को उस फील्ड में काम की जिम्मेदारियां उबाऊ लगती हैं। और कुछ को लगता है कि अपनी योग्यता और क्षमता के हिसाब से योजना नही बनाने के कारण वे गलत करियर में आ गये । यानी कि हम कई कारणों से करियर में बदलाव चाहते हैं और वह हमारे सही ग्रोथ के लिए ज़रूरी भी है। लेकिन नए क्षेत्र में अपना करियर बनाना पूरी तरह से नई सोच के साथ काम करने जैसा होता है। यहाँ हम आपको करियर बदलने के रास्ते और उनसे जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में कुछ बिन्दुओं पर बात करेंगे |
कई साल एक ही फील्ड में काम करने के बावजूद किसी न किसी मोड़ पर ज्यादातर लोगों को यह महसूस होने लगता है कि करियर का उनका चुनाव गलत था। इस बात का एहसास होते ही उस फील्ड में काम नही करने की इक्छा बढ़ जाती है । काऊंसेलर्स के मुताबिक लोगों को ऐसा तब ज्यादा महसूस होता है, जब वह किसी काम में असफल होने लगते हैं या सफलता को लेकर परेशान रहते हैं । जब तक करियर में उन्हें सफलता हासिल हो रही होती है, उन्हें अपने गलत करियर में आने का एहसास नहीं होता। दरअसल लोगों को करियर बदलने से पहले दो बातों का ध्यान रखना चाहिए। पहला – अपनी रुचि यानि की पैशन, दूसरी बात – अपनी योग्यता। इनके आभाव में आप कभी करियर का चुनाव नहीं कर सकते | वह फैसला हमेशा गलत होगा। यदि आप वर्तमान करियर को बदल कर अपनी रुचि वाले फील्ड में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं तो भी उस फील्ड का सही ज्ञान, कौशल और समझ जरूरी है। हुनर और सही जानकारी बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसके अभाव में आप कहीं भी सफल नहीं हो सकते और असफलता आपको हर पल अपने गलत फैसले का एहसास कराती रहेगी। इसलिए करियर बदलने से पहले उससे जुड़ी इन बातों को समझ लें :
1. वर्तमान कंपनी में ही अपनी क्षमता जाँच लें-
करियर में कुछ भी चेंज करने से पहले यह जरूरी है कि कहीं और काम तलाशने से पहले जिस जगह आप काम कर रहे हैं वहीं कोई मिलता-जुलता मौका तलाशें। कई ऑफिस में काम के रोटेशन को बढ़ावा दिया जाता है यानी की कुछ दिनों तक एक सेक्शन में रहने के बाद यदि कर्मचारी चाहे तो उसकी रुचि के हिसाब से उसे दूसरा सेक्शन सौंप दिया जाता है। इससे आपको किसी दूसरे जगह जाने के बजाय अपनी क्षमताओं को परखने का मौका मिल जाएगा।
2. अपनी तैयारी पूरी रखें-
किसी भी नये काम में उतरने से पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता, अपने हुनर और रुचियों आदि का हिसाब लगाएं। अपनी क्षमताओं को सही तरीके से पहचानें । जिस फील्ड में जाना चाहते हैं, उस क्षेत्र की कंपनियों के बारे में भी जानकारी पूरी तरह मालूम करें । उनकी वेबसाइट देखें । उससे जुड़ी नई खबरों से अपडेट रहें । वर्कशॉप और सेमिनार में भाग लें। उस फील्ड में पहले से काम कर रहे लोगों से वास्तविक स्थिति को जानें और उसके हिसाब से खुद को तैयार रखें । किसी नए फील्ड में कदम रखने से पहले उसकी तैयारी जरूरी है ।
3. सभी पहलुओं को सही से समझे-
कई बार हम करियर बदलने के सोंच में जल्दबाजी में फैसला कर बैठते हैं। और यह गलती इसलिए होती है क्यूंकि योजना बनाते हुए हमें सब कुछ अच्छा ही दिखता है। लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं यानी हर फील्ड में खूबियों के साथ कुछ खामियां भी होती हैं। इसलिए किसी भी सेक्टर में जाने से पहले उसे ठीक तरह से परख लें |
पहली जॉब में बरते ये 9 सावधानियां
4. अपनी तरक्की का ध्यान रखें-
उद्देश्य और लक्ष्य के बगैर कोई भी काम शुरू करना गलत है, इसलिए यदि करियर स्विच करने का विचार मन में बना रहे हैं तो पहले पूरी रणनीति जरूर बनाएं। यह देख और समझ लें कि उस फील्ड में तरक्की की कितनी संभावना है। उस फील्ड के किसी करीबी दोस्त से राय लें और तभी फैसला करें।
5. सही अवसर का रखें ख्याल-
करियर स्विच करने के लिए एक सही मौका मिलना भी एक अहम बात है। इसलिए अवसरों को पहचानें और अखबारों और पत्रिकाओं पर नजर रखें, जहां नई नौकरियों की जानकारी दी जाती है।यहाँ से आपको ऐसे अवसरों की पूरी खबर मिलेगी |
6. रेज्यूमे को अपने फील्ड के मुताबिक प्रदर्शित करें-
रेज्यूमे हमें और हमारे पुरे काम का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए उसका प्रभावी होना बेहद जरूरी है। लेकिन रेज्यूमे में किया गया बदलाव संबंधित फील्ड के शोध पर आधारित होना चाहिए। जिस भी संसथान में आप जा रहें हैं वहां की पूरी जानकारी सही तरीके से ले | इसके बाद अपने रेज्यूमे में अपने काम और अनुभव से जुड़े तथ्य जोड़ें। ध्यान रखें कि अपने रेज्यूमे में कभी गलत जानकारी ना दें। आजकल आमूमन हर कंपनी बैक ग्राउंड चेक करवाती है और अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत निकली, तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं, इसलिए यह गलती कभी न करें |
निष्कर्ष- ऊपर बताये सभी बिन्दुओं को यदि आप ध्यान में रखें तो आप अपने करियर चेंज करते समय आसानी से सही फैसला ले सकते हैं जो आपके आने वाले भविष्य के लिए काफी लाभप्रद होगा |
5 हॉबीज़ या शौक जिनसे आप कमा सकते है पैसे और बना सकते हैं बेहतरीन कैरियर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation