धातुः गुण और प्रतिक्रिया श्रृंखला

Jan 13, 2017, 12:15 IST

धातु वैसेतत्व होते हैं जो इलेक्ट्रॉन खोते हैं और कैटाइअन (cation) देते हैं | आवर्त सारणी में, ये तत्व बाईं तरफ और बीच में रखे जाते हैं | इसके अलावा सबसे बाईं ओर रखे गए तत्व सर्वाधिक धात्विक गुणों वाले होते हैं | इस आर्टिकल में धातु के गुण और प्रतिक्रिया श्रृंखला के बारे में बताया गया है |

फिलहाल 118 तत्व ज्ञात हैं | इन तत्वों के गुणों में समानताओं के साथ– साथ भिन्नताएं भी हैं | इनके आधार पर तत्वों को तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है– धातु, अधातु, उपधातु | धातु वैसेतत्व होते हैं जो इलेक्ट्रॉन खोते हैं और कैटाइअन (cation) देते हैं | आवर्त सारणी में, ये तत्व बाईं तरफ और बीच में रखे जाते हैं | इसके अलावा सबसे बाईं ओर रखे गए तत्व सर्वाधिक धात्विक गुणों वाले होते हैं |

धातुओं के भौतिक गुण

ये ताप और विद्युत के सुचालक होते हैं और आघातवर्धनीय (malleable) एवं लचीले (ductile) होते हैं |  
इनमें चमक होती है |
ये भारी एवं ध्वन्यात्मक (sonorous) होते हैं |
ये तत्व इलेक्ट्रॉन को खोकर ( या दान दे कर) सकारात्मक आयन का निर्माण करते हैं |
पृथ्वी की परत में बहुतायत में पाए जाने वाले प्रमुख धातु हैं– अल्युमीनियम, लोहा, कैल्शियम, सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम (नाम घटते क्रम में हैं) |
कमरे के तापमान पर ये ठोस (पारा को छोड़कर) होते हैं |
इनके क्वथनांक एवं द्रवनांक बहुत उच्च होते हैं (सोडियम और पोटैशियम को छोड़ कर) |
इनका घनत्व भी बहुत अधिक होता है (सोडियम और पोटैशियम को छोड़ कर) |

धातुओं के रसायनिक गुण

धातु बेहत प्रतिक्रियाशील होते हैं और इनमें आसानी से इलेक्ट्रॉन खोने एवं धनात्मक आयन बनाने की प्रवृत्ति होती है इसलिए धातुओं को इलेक्ट्रोपॉजिटिव तत्व कहा जाता है | सोडियम धातु सोडियम आयन (Na+) बनाता है, मैग्नीशियम (Mg) धनात्मक मैग्नीशियम आयन (Mg2+) आयन और अल्युमीनियम Al3+ अल्युमीनियम आयन का निर्माण करता है | इलेक्ट्रोपॉजिटिव प्रकृति धातुओं को अन्य तत्वों के साथ आसानी से यौगिक बनाने देता है | धातुओं के रसायनिक गुणों पर नीचे चर्चा की गई है–

ऑक्सीजन के साथ धातु की प्रतिक्रियाः जब धातु हवा में जलाया जाता है, तो ये धातु का ऑक्साइड बनाने के लिए ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करते हैं–

उदाहरणः

Reaction of Oxygen with metals

पानी के साथ धातु की प्रतिक्रियाः धातु पानी के साथ प्रतिक्रिया कर धातु हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोजन गैस का निर्माण करते हैं |

उदाहरण

Reaction of metal with water

अयस्क में पायी जाने वाली अशुद्धियों को कैसे अलग किया जाता है?

अम्ल के साथ धातुओं की प्रतिक्रियाः आमतौर पर धातु तनु अम्लों से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देते हैं (तांबा, चांदी और सोने को छोड़ कर क्योंकि ये तनु अम्लों में से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं करते क्योंकि ये अन्य धातुओं के मुकाबले कम प्रतिक्रियाशील होते हैं) |

उहादरण

Reaction of metal with acid

लवणीय घोल के साथ धातुओं की प्रतिक्रियाः प्रतिक्रियाशील धातु घोल या उनके पिघले रूप में से कम प्रतिक्रियाशील धातु के ऑक्साइड, क्लोराइड या सल्फेट से, स्वयं से कम प्रतिक्रियाशील किसी भी धातु को विस्थापित कर सकते हैं, यदि धातु क धातु ब को उसके घोल से विस्थापित कर देता है, तो वह धातु ब से अधिक प्रतिक्रियाशील होगा |

Reaction of metal with solutions

धातु की प्रतिक्रियाशीलता श्रृंखला

Metals and Reactivity Series

धातु निष्कर्षण, पेट्रोलियम, स्टील, जंग व सीमेंट ग्लास की मूलभूत जानकारी

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News