दुनिया के 10 सबसे छोटे एथलीट

Mar 1, 2017, 18:47 IST

जब कभी हम एथलीटों के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में हृष्ट-पुष्ट काया, सटीक चाल, अत्यधिक सहनशक्ति और लंबे कद वाले व्यक्ति की छवि उभरती हैl लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ ऐसे भी एथलीट हुए हैं जो कद में छोटे के बावजूद अपने खेल में पारंगत थेl वास्तव में इन लोगों को पृथ्वी पर अब तक जन्म लेने वाले सबसे छोटे लोगों में एक गिना जाता हैl इस लेख में हम पृथ्वी पर अब तक जन्म लेने वाले 10 सबसे छोटे एथलीटों की सूची दे रहे हैंl

जब कभी हम एथलीटों के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में हृष्ट-पुष्ट काया, सटीक चाल, अत्यधिक सहनशक्ति और लंबे कद वाले व्यक्ति की छवि उभरती हैl लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ ऐसे भी एथलीट हुए हैं जो कद में छोटे के बावजूद अपने खेल में पारंगत थेl वास्तव में इन लोगों को पृथ्वी पर अब तक जन्म लेने वाले सबसे छोटे लोगों में एक गिना जाता हैl इस लेख में हम पृथ्वी पर अब तक जन्म लेने वाले 10 सबसे छोटे एथलीटों की सूची दे रहे हैंl

दुनिया के 10 सबसे छोटे एथलीट

1. आदित्य देव
 aaditya dev
Image source: Alchetron
2 फीट 9 इंच कद वाले आदित्य 'रोमियो' देव असाधारण प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति थेl वह एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर, प्रतिभाशाली डांसर और एंटरटेनर भी थेl उन्होंने टेलीविजन के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया थाl उन्हें 2006 में “दुनिया का सबसे छोटा बॉडी बिल्डर” के खिताब से नवाजा गया थाl 2012 में मस्तिष्क की धमनी फटने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थीl
IPL के 9 संस्करणों का लेख-जोखा: आंकड़ों की नजर में
2. हेनरी फ्रेंकलिन

 Henry Franklyn
Image source: Sporty Arena
कनाडा के आइस हॉकी खिलाड़ी हेनरी ब्रेसिज़ फ्रेंकलिन को 19वीं सदी के प्रभावशाली खिलाड़ियों में शुमार किया जाता थाl 3 फीट 6 इंच की लम्बाई होने के बावजूद वह अपने चमत्कारी खेल के लिए प्रसिद्ध थेl वह अपने टीम के कप्तान भी थे और अपने दृढ़ संकल्प और कौशल से अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करते थेl
3. एडी गायडल
Eddie Gaedel
Image source: Today I Found Out
अमेरिका में जन्मे एडवर्ड कार्ल गायडल की लम्बाई मात्र 3 फुट 7 इंच थी l लेकिन बौनापन के बावजूद उन्हें प्रतिष्ठित मेजर बेसबॉल लीग में भाग लेने के लिए याद किया जाता है| ऐसा माना जाता है कि बौनापन के बावजूद वह इस प्रतिष्ठित लीग में भाग लेने वाले सबसे अच्छे गोली थे l उनकी मृत्यु रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी l ऐसा कहा जाता है कि जब वह अपने घर लौट रहे थे तो एक अजनबी ने उनका पीछा किया और उनकी हत्या कर दी l
4. लियोनल जिरौक्स
 Lionel Giroux
Image source: Explore Talent
“छोटे वीवर” के नाम से मशहूर लियोनल जिरौक्स एक पेशेवर पहलवान थे l वह अपने विरोधियों को नजरअंदाज करते हुए खिताब-दर-खिताब जीतते चले गए l उन्होंने अपने करियर की शुरूआत पंद्रह वर्ष की उम्र में की थी l अपने सम्पूर्ण करियर के दौरान उन्होंने प्रत्येक बड़ी रकम के लिए कुश्ती लड़ा था l 4 फीट 4 इंच कद वाले लियोनेल का नाम उस समय इतिहास में दर्ज हो गया जब उन्हें प्रोफेशनल कुश्ती के “हॉल ऑफ फेम” में शामिल किया गया था l वातस्फीति (emphysema) नामक बीमारी के कारण 1995 में उनका निधन हो गया था l
5. डायलन मार्क पोस्टल (हॉर्नस्वोगल)
 Dylan Mark Postl
Image source: Pinterest
“हॉर्नस्वोगल” के नाम से मशहूर डायलन मार्क पोस्टल एक पेशेवर अमेरिकी बौना पहलवान थे l उन्होंने 2005 में WWE में भाग लेकर कुश्ती की दुनिया में सनसनी पैदा कर दी थी l 4 फीट 5 इंच लंबे डायलन को “विश्व के सबसे सेक्सी बौने” के खिताब से नवाजा गया था l इसके अलावा उन्होंने WWE क्रूज़वेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता था l कुश्ती के अलावा उन्होंने मपेट्स मोस्ट वांटेड (2014) और लेप्रेचौन: ओरिजिन (2014) फिल्मों में भी काम किया था l  
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी
6. जूली क्रोन

 julie krone
Image source: Encyclopedia Britannica
2000 में जूलियन लुईस "जूली" क्रोन घुड़दौड़ के राष्ट्रीय संग्रहालय और हॉल ऑफ फेम में अपना नाम दर्ज करानेवाली पहली महिला बनी l 4 फुट 10.5 इंच लंबी इस सेवानिवृत्त अमेरिकी जॉकी ने कई घुड़दौड़ जीतीं और लोगों की वाहवाही प्राप्त की है l अपने करियर के दौरान उन्हें गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा लेकिन वह अपने रास्ते पर अडिग रहीं जिसके कारण आज वह दुनिया भर की युवा महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं l  
7. टिच कॉनफॉर्ड
 tich cornford
Image source: CricketCountry.com
1900 में ब्रिटेन में जन्में “वाल्टर लेटर कॉनफॉर्ड” पेशे से क्रिकेट खिलाड़ी थे l महज 5 फुट लंबा यह क्रिकेटर विकेट कीपिंग करता था l अपनी कम ऊंचाई के कारण वह अपने साथियों के बीच “टिच” के नाम से प्रसिद्ध थेl साल 1964 में उनकी मृत्यु हो गई थी l
8. जिम ब्रैडफोर्ड
Jim Bradford
Image source: PAL Ottawa
पृथ्वी पर जन्मे अब तक के सबसे छोटे एथलीटों की सूची में अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल खिलाड़ी जिम ब्रैडफोर्ड का है। महज 5 फुट लंबे इस ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल खिलाड़ी के करियर में उनकी लम्बाई कभी भी बाधक साबित नहीं हुई l
ऑस्कर पुरस्कारों में नामांकित एवं पुरस्कार विजेता भारतीयों की सूची
9. जैक शापिरो
 shapiro
Image source: The Times
जैक शापिरो को अमेरिका के नेशनल फुटबॉल लीग में खेलने वाले सबसे कम लम्बाई वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था। 5 फीट 1 इंच की लम्बाई के बावजूद वह इस खेल को खेलने और एक मशहूर फुटबॉल स्टार बनने के लिए प्रतिबद्ध थे l एक बार जैक शापिरो के पिता ने उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि फुटबॉल खलते हुए ही उनके एक भाई का पैर टूट गया था। लेकिन बाद में उनके पिता ने उन्हें फुटबॉल खेलने की अनुमति दे दी थी l 93 साल की उम्र में जैक का निधन हो गया था l
10. फ्रेडरिक इनग्राम 'फैनी “वाल्डेन”
 Fanny Walden
Image source: WondersList
1888 में जन्मे इस अंग्रेज फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था l उन्होंने कई फुटबॉल क्लब में खेलने के बाद 1909 में अपने पेशेवर कैरियर शुरू किया था l उनकी लम्बाई 5 फुट 2 इंच थी जिसके कारण उन्हें “छोटा विंगर” के नाम से बुलाया जाता था l उनकी खूबसूरत कद-काठी के कारण लोग उन्हें 'फैनी' के नाम से भी पुकारते थे l हालांकि 1949 में वाल्डेन का निधन हो गया था लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे छोटे कद के फुटबॉलर का रिकॉर्ड उनके नाम पर बरकरार है l

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News