क़यामत के दिन की तिजोरी (डूम्स डे वॉल्ट) क्या है और इसे क्यों बनाया गया है?

Jan 29, 2018, 22:06 IST

'डूम्स डे वॉल्ट' नार्वे में 100 देशों द्वारा बनाया गया एक ऐसा जीन बैंक है जिसमें अब तक 9 लाख विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे गेहूं, चना, मटर इत्यादि के बीजों को संभाल कर किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रखा गया हैं.भारत भी इस परियोजना का हिस्सा है. इसका निर्माण 26 फरवरी 2008 में पूरा हुआ था.

Doomsday Vault
Doomsday Vault

विश्व में बढती प्राकृतिक आपदाओं,ग्लोबल वार्मिंग के कारण बढ़ता हुआ समुद्र जल का स्तर और परमाणु युद्ध का खतरा आदि कुछ विनाश के संकेतक है जो कि इस बात की संभावना प्रबल करते हैं कि एक न एक दिन इस पृथ्वी का अंत होना ही है. अगर ऐसा हुआ तो आगे आने वाली सभ्यता कृषि जिंसो के लिए मोहताज ना हो इसी बात को सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिकों ने नार्वे में 'डूम्स डे वॉल्ट' नामक एक खाद्य बैंक बनाया है. आइये इस बैंक के बारे में और विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं:

'डूम्स डे वॉल्ट' कहां बनाया गया है?

'डूम्स डे वॉल्ट' चारों ओर बर्फ से ढके नार्वे में 26 फरवरी 2008 में बनकर तैयार हुआ था. इस स्थान को इसलिए चुना गया था क्योंकि यह जगह उत्तरी ध्रुव के सबसे नजदीक होने का कारण सबसे ज्यादा ठंडी रहती है. जो भी देश इस बैंक में अपने बीजों को रखना चाहते हैं उनको नॉर्वे सरकार के साथ एक डिपॉज़िट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने होते हैं. यहाँ पर यह बात बतानी जरूरी है कि इस बैंक में जमा किये गए बीजों पर मालिकाना हक़ बीज जमा कराने वाले देशों का ही होगा, नार्वे सरकार का नही.

NORWAY-MAP

Image source:Pinterest

'डूम्सडे वॉल्ट' क्यों बनाया गया है?

मनुष्य ने प्रथ्वी पर 13000 साल पहले कृषि करना आरम्भ किया था; तब से लेकर अब तक लाखों बीजों की किस्मों को ढूँढा जा चुका है. लेकिन इस बात की संभावना वैज्ञानिकों द्वारा समय समय पर व्यक्त करते रहे हैं कि प्रथ्वी पर कोई प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकम्प, सूनामी या मानव निर्मित परमाणु या हाइड्रोजन युद्ध जैसे किसी कारण से मानव सभ्यता का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. इसलिए मनुष्य ने कृषि उत्पादों को अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखने के लिए इस 'कयामत के दिन की तिजोरी' (Doomsday vault) को बनाया है.

Image source:hindi.webdunia.com

(डूम्स डे वॉल्ट बाहर से इस प्रकार दिखता है)

doomsday-seed-vault

Image source:Chicago Tribune

कयामत के दिन की तिजोरी (डूम्सडे वॉल्ट) की खास बातें इस प्रकार हैं:

1. डूम्स डे वॉल्ट' स्पीट्सबर्गन आयलैंड (नार्वे) में एक सैडस्टोन माउंटेन से 390 फ़ीट अंदर बनाया गया है.

(डूम्स डे वॉल्ट' के अन्दर मौजूद सुरंग)

doomsday-vault-tunnel

Image source:WND

2.'डूम्स डे वॉल्ट' के लिये ग्रे कॉन्क्रीट का 400 फुट लंबा सुरंग माउंटेन में बनाया गया है.

('डूम्स डे वॉल्ट' अन्दर से इस तरह बना हुआ है)

doomsday-vault-structure

Image source:Churchill Polar Bears.org

3. इस तिजोरी के दरवाजे बुलेट-प्रूफ़ हैं यानी इसे गोली से नहीं भेदा जा सकता है.

4. इस तिजोरी में 8 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा किस्म के बीज रखे जा चुके हैं जबकि इसकी क्षमता करीब 45 लाख किस्म के बीजों को संरक्षित करने की है.

(विभिन्न देशों द्वारा जमा किये गए बीज इन डिब्बों में रखे गए हैं जिन पर देशों के नाम भी लिखे गए है)

seed box-doomsday vault

Image source:gulfnews.com

मानव मस्तिष्क के बारे में 10 दिलचस्प तथ्य

5. इन बीजों को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिये माइनस 18 डिग्री सेल्सियस तामपान की ज़रूरत होती है.

6. यदि इस तिजोरी में बिजली ना पहुचे तो भी इसमें रखे गए बीज 200 सालों तक सुरक्षित रखे जा सकते हैं अर्थात नयी पीढ़ी द्वारा खेती में प्रयोग किये जा सकते हैं.

7. डूम्स डे वॉल्ट' की छत और गेट पर प्रकाश परावर्तित करने वाले रिफ़लेक्टिव स्टेनलेस स्टील, शीशे और प्रिज़्म लगाए गए हैं ताकि गर्मी इसके अन्दर ना घुस पाये और इसकी वजह से इसके अन्दर की बर्फ ना पिघले.

(डूम्स डे वॉल्ट' की छत और गेट पर प्रकाश परावर्तित करने वाले उपकरण लगाये गए हैं)

doomsday-vault reflective equipment

Image source:opa.kg

8. डूम्स डे वॉल्ट' में हर देश के लिए एक अलग खाता/स्थान होता है जहाँ पर वे अपने देश के बीजों को रख सकते हैं. यह ठीक उसी प्रकार है जैसे कि बैंकों में लोकर्स होते हैं जिसमे लोग उनमे अपने आभूषण अन्य जरूरी चीजें रखते हैं.

doomsday-vault lockers

Image source:googleimages

हीरा कैसे बनता है और असली हीरे को कैसे पहचानें?

9. तिजोरी को साल में 3 या 4 बार ही खोला जाता है इसको आखिरी समय मार्च 2016 में बीज जमा करने के लिए खोला गया था. सीरिया में गृह युद्ध के कारण खेती नष्ट हो गयी थी इसी कारण इस तिजोरी को खोलकर उसमें से दाल,गेंहू, जौ और चने के बीज के लगभग 38 हज़ार सैंपल गुप्त तरीके से सीरिया, मोरक्को और लेबनान भेजे गए थे. हालांकि ख़राब हालातों की वजह से इन बीजों का पूरा इस्तेमाल नही हो पाया है.

doomsday-vault-seed-box

Image source:googleimages

10. इस ‘डूम्स डे वॉल्ट' को जीन बैंक की दुनिया में ‘ब्लैक बॉक्स’ व्यवस्था कहा जाता है. इसे ब्लैक बॉक्स कहा जाना इसलिए भी ठीक है क्योंकि ब्लैक बॉक्स विमान संकट के समय पूरी जानकारी अपने पास इकठ्ठा कर लेता है. ऐसा ही महत्वपूण कार्य ‘डूम्स डे वॉल्ट' करेगा जो कि एक बार मानव सभ्यता के नष्ट होने पर अगली पीढ़ी को नये तरीके से खेती करना सिखा देगा.

11. यह मिशन इतना गुप्त है कि इसमें जाने की इज़ाज़त सिर्फ कुछ ही लोगों जैसे अमेरिकी संसद के सीनेटर्स और संयुक्त राष्ट्र संघ के सेक्रेटरी जनरल को ही है.

12. इस तिजोरी को बनाने में दुनिया भर से 100 देशों ने वित्तीय सहायता दी है. भारत, अमेरिका, उत्तर कोरिया, स्वीडन भी इस मिशन का हिस्सा है.

13. बिल गेट्स फाउंडेशन और अन्य देशों के अलावा नॉर्वे गवर्नमेंट ने वॉल्ट बनाने के लिए 60 करोड़ रुपए दिए थे।

bill gates foundation

Image source:tvm - the viral media

14. जीन बैंक की दुनिया में इस प्रकार के लोकर को ‘ब्लैक बॉक्स व्यवस्था’ कहा जाता है।

सारांश रूप में यह कहा जा सकता है कि ‘डूम्स डे वॉल्ट' की विचारधारा संवहनीय विकास की विचारधारा पर आधारित है जिसमे वर्तमान पीढ़ी ही नही बल्कि आगे आने वाली पीढी की जरूरतों का भी ख्याल रखा गया है. लेकिन यह प्रोजेक्ट कितना सफल होता है यह तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा.

जानें अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) कैसे काम करता है?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News