प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाते है| प्रधानमंत्री का कार्यकाल निश्चित नहीं है तथा वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त अपने पद पर बना रहता है| हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि राष्ट्रपति किसी भी समय प्रधानमंत्री को उसके पद से हटा सकता है| प्रधानमंत्री को जब तक बहुमत हासिल है, राष्ट्रपति उसे बर्खास्त नहीं कर सकता है|
अर्थात् प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधि और भारत सरकार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है। वह देश के राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार होने के साथ ही मंत्रीपरिषद का मुखिया भी होता है। वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी हैं| अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत के सभी प्रधानमंत्री हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा निर्मित एम्बेसडर कार "सेडान" से भ्रमण करते थे|
अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत के सभी प्रधानमंत्री हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा निर्मित एम्बेसडर कार "सेडान" से भ्रमण करते थे और इसे "रेलीस ऑफ द राज" (Relic of the Raj) भी कहा जाता था| पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के काफिले से एम्बेसडर कार "सेडान" को हटाकर आलीशान बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की बुलेट प्रूफ लक्जरी सैलून को शामिल किया| तब से भारत के सभी प्रधानमंत्री बीएमडब्ल्यू सीरीज के वाहन से ही यात्रा करते हैं|
आइये प्रधानमंत्रियों की कारों के बारे में और जानकारी प्राप्त करते हैं:
1. इंदिरा गाँधी
इंदिरा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की टिकट पर राय बरेली की सांसद के रूप में चुनी जाने के बाद प्रधानमंत्री बनी थी और उन्होंने 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक राष्ट्र को अपनी सेवाएँ दी थी। वह अपनी सफेद रंग की एम्बेसडर कार से ही जाया करती थीं पर कभी कभी घोड़े की बग्गी से भी दिल्ली मे भ्रमण करना पसंद करती थी |
प्रधानमंत्री आवास के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य
2. पी.वी नरसिंह राव
Source: www.siliconindia.com
पी.वी नरसिंह राव 1991 और 1996 के बीच भारत के प्रधानमंत्री थे, इनके समय में ही आर्थिक उदारीकरण हुआ था। लेकिन इस आर्थिक उदारीकरण का लाभ उन्हें प्राप्त नहीं हुआ, खासकर उस कार के संदर्भ में जिससे वह यात्रा करते थे| उस दौर में भारत समाजवाद से सामाजिक पूंजीवाद की ओर बढ़ रहा था लेकिन प्रधानमंत्री नरसिंह राव अपनी यात्राओं के लिए हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा निर्मित एम्बेसडर कार का ही प्रयोग करते रहे|
3. एच डी देवगौड़ा
एच डी देवगौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे| उनको प्रधानमंत्री के रूप में काम करने का बहुत ही कम समय मिला था| उन्होंने अपनी ऊर्जा और ध्यान को प्रधानमंत्री भवन की वास्तु को सही करने मे लगाया. ये भी हिंदुस्तान एम्बेसडर की सवारी किया करते थे|
4. इन्द्र कुमार गुजराल
Source:www.upload.wikimedia.org.com
एक अस्थिर गठबंधन के तहत प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल भारत के शीर्ष पद पर अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक रहे। चूंकि वह ज्यादा लंबे समय के लिए प्रधानमंत्री नहीं थे, अतः वह भी एक सफेद हिंदुस्तान एम्बेसडर इस्तेमाल किया करते थे|
5. अटल बिहारी वाजपेयी
भारत रत्न से नवाज़े गए अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुखिया थे और सबसे लंबे समय तक सेवारत सांसदों मे से एक थे | वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने तक भारतीय प्रधानमंत्री एम्बेसडर कार से ही यात्रा करते थे| वाजपेयी ने सर्वप्रथम बीएमडब्ल्यू 7i और 5i सीरीज को चुना जोकि बुलेट प्रूफ थी और इसके बाद से अब तक भारत के सभी प्रधानमंत्री इसी सीरीज का भी प्रयोग कर रहे हैं| वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में आतंकी हमले बढ़ रहे थे, अतः उन्होंने प्रधानमंत्री की सवारी की रक्षा के लिए विशेष सुरक्षा समूह को नियुक्त किया जो अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की तरह क्षमतावान थी| यह विशेष सुरक्षा समूह ही इस बात का फैसला करती है कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान किन रास्तों से जाएंगे|
वाजपेयी जी के समय में प्रधानमंत्री के काफिले में बीएमडब्ल्यू 740 ली कारें, वी 8 पेट्रोल मोटर्स चला करती थी|
6. मनमोहन सिंह
Source:www.cdn.cartoq.com
मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप मे 10 वर्षो तक कार्य किया| डॉ मनमोहन सिंह के आधिकारिक सवारी के रूप में प्रधानमंत्री वाजपेयी की BMW 7 सीरीज़ और BMW X5 SUVs के चारों ओर अन्य गाड़ियों के माध्यम से एक घेरे का गठन किया गया था। ऐसा बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के काफिले में रेडियो तरंगों से लैस उपकरण वाले टाटा सफारी के अलावा एक मर्सिडीज़ स्प्रिंटर एम्बुलेंस भी चलती है|
7. नरेन्द्र मोदी
Source:www.s3.india.com
मोदी जी ने मई 2014 से प्रधानमंत्री के कार्य को संभाला है | उनके काफिले में बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू 760 Li कार भी चलती थी. वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी मर्सिडीज़ S650 गार्ड का इस्तेमाल करते हैं. बेहद लग्ज़री यह चार सेफ्टी के एडवांस्ड फीचर से लैस है. इस हाई क्वालिटी कार की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही दिनभर की थकान उतारने के लिए इस कार में मसाज सीट भी है .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation