एसआई परीक्षा 2016 में अच्छा प्रदर्शन हेतु अंतिम पड़ाव के दौरान जरूरी टिप्स

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) 18 दिसंबर 2016 को दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सहायक उप निरीक्षक और उप निरीक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पेपर द्वितीय का संचालन करने के लिए तैयार है।

Jan 5, 2017, 16:16 IST

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) 18 दिसंबर 2016 को दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सहायक उप निरीक्षक और उप निरीक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पेपर द्वितीय का संचालन करने के लिए तैयार है। इस पेपर में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, मात्रात्मक योग्यता और इंग्लिश जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

पेपर 1 में कुल 200 अंक होंगे जिसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा।

अंतिम मिनट की सबसे प्रभावी टिप्स : जागरण जोश डॉट कॉम के विशेषज्ञ आपके लिए कुछ अंतिम मिनट के सुझावों को लेकर आए हैं, जो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में काफी मददगार साबित होंगे। आइए इन टिप्स को अच्छी तरह से पढ़कर इन्हें अपनाएं ।

सभी विषयों के कॉन्सेप्ट्स को अच्छी तरह से रिवाइज करें : उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह सभी नियमों और फॉर्मूलों को अच्छी तरह से रिवाइज कर लें। उदाहरण के लिए किसी भी ग्रामर की बुक से इंग्लिश के बुनियादी नियमों को रिवाइज करें।

सेक्शन को पहले स्कैन करें : हर प्रतियोगी परीक्षा में कुछ आसान, कुछ मध्यम और कुछ बहुत ही कठिन सवाल होते हैं। जो लोग इस एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं, वह कठिन सवालों को पहचान कर उन पर ज्यादा समय बर्बाद ना करें। परीक्षा के दौरान दिए गए समय में कोई भी पूरे सवालों को हल नहीं कर सकता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप सटीकता से उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें, जो कि आपको अच्छी तरह से आते हो, उन प्रश्नों का उत्तर देने में समय व्यर्थ ना करें जिनके जवाब आपको न आता हो।

एग्जाम में अधिकतम अंक सवाल का सही जवाब देने पर ही मिलता है- उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह ऐसे प्रश्नों का उत्तर दें जिनको वह आसानी से कर सकें, जो ज्यादा लंबे ना हो तथा जो उनके कम्फर्ट लेवल से बाहर के ना हो।

अटकलबाजी से बचें- उम्मीदवार इस बात को अच्छी तरह से जान लें कि अटकलबाजी करने से प्रत्येक गलत उत्तर पर उनके 0.25 अंक कट जाएंगे। इसलिए अटकलबाजी करने से बच कर रहें।

किसी भी सवाल पर जरूरत से ज्यादा समय ना लगाएं- अगर आप किसी प्रश्न का हल करने में 2 से 3 मिनट ले रहें हैं, वहीं दूसरे प्रश्न को सॉल्व करने में आपको ज्यादा समय लग रहा है तो ऐसे में उस प्रश्न को छोड़कर दूसरे प्रश्न को हल करें।

ऑप्शन को भी अच्छी तरह से जांच लें : कभी-कभार आप किसी प्रश्न का जवाब उसी प्रश्न में दिए गए ऑप्शन को देखकर दे सकते हैं। इसलिए किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से पहले उसके ऑप्शन को अच्छी तरह से जाँच  लें।

खुद पर विश्वास रखें : खुद पर विश्वास रखकर ही आप अपने एग्जाम को क्रैक कर सकते हैं। वह उम्मीदवार जो कि इन परीक्षाओं में सेलेक्ट होते हैं, उनमें आत्मविश्वास पूरी तरह से भरा रहता है। इन एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको खुद पर इतना विश्वास रखना होगा कि आप इस परीक्षा को जरूर निकाल लेंगे। यह आत्म विश्वास परीक्षा में आपके सवालों का जवाब देने में काफी मदद करेगा।

घबराएं नहीं : आखिर में इस बात को हमेशा याद रखें कि आपको परीक्षा के दौरान थोड़ी स्पीड बनाकर चलना चाहिए। इस बात का ख्याल भी रखें कि इन दौरान आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्पीड कम हो जाती है और आप अपना बेहतर नहीं दे पाते हैं।

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News