दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो वास्तव में एक जीवन रेखा हैl हर दिन लाखों लोग अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या व्यावसायिक प्रतिष्ठान तक जाने और पुनः लौटकर वापस घर आने के लिए दिल्ली मेट्रो का सहारा लेते हैंl दिल्ली मेट्रो की यात्रा काफी सुगम और तेज है, जिसके कारण प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम को 6 बजे से 9 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती हैl चूंकि इस समय लाखों लोग ट्रेनों में चढ़ते और उतरते हैं और भीड़ भी अपनी चरमसीमा रहती है, जिसके कारण कई बार लोगों को आकस्मिक दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता हैl
Image source: TopYaps
दिल्ली मेट्रों द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 से लेकर अब तक लगभग 136 लोग दिल्ली मेट्रो की पटरियों पर गिर चुके हैंl इस तरह की आकस्मिक दुर्घटना के समय बहुत से लोग मदद से संबंधित जानकारी के अभाव में मूकदर्शक बन कर रह जाते हैंl इस लेख में हम उन तरीकों का वर्णन कर रहे हैं जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर दुर्घटनावश गिरने वाले किसी व्यक्ति की मदद कर सकता हैl
क्या आप पेट्रोल पम्प पर अपने अधिकारों के बारे में जानते हैं?
मदद के तरीके
1. दिल्ली मेट्रों के प्रत्येक प्लेटफार्म और स्टेशन कंट्रोल रूम में ESP (इमरजेंसी स्टॉप पिस्टन) स्विच लगा रहता है। इस बटन को दबाने पर आने वाली गाड़ियों में आपातकालीन ब्रेक लग जाएगा। यदि आप स्विच का पता लगाने में असमर्थ हैं, तो पास मौजूद सुरक्षा गार्ड और मेट्रो अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट कर सकते हैंl
2. आप उस व्यक्ति को दोनों पटरियों के बीच सीधे लेटने के लिए भी कहकर मदद कर सकते हैं, ताकि आने वाली ट्रेन उसे बिना कोई चोट पहुंचाए ही गुजर जाएl इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि नीचे गिरे हुए व्यक्ति को पेट के बल लेटना चाहिए और अपना सिर और हाथ नीचे की ओर रखना चाहिएl इसके अलावा अधिकारियों से ट्रेन ड्राइवरों और दुर्घटना से जुड़े अन्य अधिकारियों को सूचित करने के लिए कह सकते हैंl
रेलवे ट्रैक के बीच पत्थर क्यों बिछाए जाते हैं
3. यदि आपको यह लगता है कि इस समय मेट्रो ट्रेन नहीं आ रही हैं, तो आप गिरने वाले यात्री को प्लेटफार्म पर वापस आने में मदद कर सकते हैंl इसके लिए आप दिल्ली मेट्रो के हर प्लेटफार्म पर नियुक्त सुरक्षा गार्ड की मदद ले सकते हैंl
Image source: QiK Stay Blog
4. मेट्रो ट्रेनों में एक अलग प्रकार का आपातकालीन ब्रेक लगा होता है जिसका इस्तेमाल करने पर यह ट्रेन को तेजी के साथ और बहुत ही कम समय में रोक सकता हैl यदि आप ट्रेन को आते हुए देखते हैं तो अपने हाथों को ऊपर उठाकर पटरियों के बीच खड़े हो जाए ताकि ड्राइवर को यह समझ में आ जाय कि कोई व्यक्ति पटरियों के बीच गिर गया हैl इसके बाद ड्राइवर उस व्यक्ति को प्लेटफार्म पर पहुंचने हेतु पर्याप्त समय देने के लिए ट्रेन के आपातकालीन ब्रेक को दबाएगा और वह व्यक्ति आसानी से प्लेटफार्म पर पहुंच जाएगाl
Image source: India TV
5. अधिकांश यात्रियों को पता होता है कि ट्रेन किस दिशा से आ रही हैl अतः ट्रैक पर गिरे हुए व्यक्ति की मदद करने का एक तरीका यह भी है कि उसे ट्रेन की विपरीत दिशा में ट्रैक पर चलते हुए प्लेटफॉर्म के अंत तक आने के लिए कहा जा सकता है कि ताकि वह आसानी से और सुरक्षित तरीके से प्लेटफार्म पर वापस आ जाएl
इस लेख के माध्यम से आपको दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर दुर्घटनावश गिरने वाले व्यक्ति की मदद के तरीकों की जानकारी मिल गई हैl अतः हम आशा करते हैं कि भविष्य में जब आपको इस तरह की दुर्घटना से दो-चार होना पड़ेगा तो आप खुद की या दूसरों की मदद कर सकते हैंl
Comments
All Comments (0)
Join the conversation