2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन आठवी बार किया जा रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 1 जून से 18 जून तक इंग्लैंड के तीन अलग-अलग मैदानों “द ओवल”, “एजबेस्टन” और “कार्डिफ” में किया जा रहा है. विगत सात बार आयोजित इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काईल मिल्स के नाम है. इस लेख में हम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी संस्करणों को मिलाकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों के नाम एवं उनके रिकॉर्ड का विवरण दे रहे हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज
1. काईल मिल्स (न्यूजीलैंड)
Image source: ESPNCricinfo
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काईल मिल्स का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 2002 से 2013 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 5 संस्करणों में भाग लिया था और सर्वाधिक 28 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में काईल मिल्स का गेंदबाजी रिकॉर्ड
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास एवं उससे जुड़े रोचक तथ्य
2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
Image source:Zee News
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम दूसरे स्थान पर है. उन्होंने 2006 से 2017 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 4 संस्करणों में भाग लिया है और 25 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में लसिथ मलिंगा का गेंदबाजी रिकॉर्ड
3. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
Image source: sporcle.com
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में श्रीलंका के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम तीसरे स्थान पर है. उन्होंने 1998 से 2009 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 6 संस्करणों में भाग लिया था और 24 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में मुथैया मुरलीधरन का गेंदबाजी रिकॉर्ड
4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
Image source: NDTV Sports
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम चौथे स्थान पर है. उन्होंने 2000 से 2009 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 5 संस्करणों में भाग लिया था और 22 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में ब्रेट ली का गेंदबाजी रिकॉर्ड
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: 1998 से अब तक भारतीय टीम के प्रदर्शन का लेखा जोखा
5. ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
Image source: Cricbuzz.com
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का नाम पांचवे स्थान पर है. उन्होंने 2000 से 2006 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 4 संस्करणों में भाग लिया था और 21 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्लेन मैकग्राथ का गेंदबाजी रिकॉर्ड
6. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
Image source: Indiatimes.com
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम छठे स्थान पर है. उन्होंने 2006 से 2013 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 3 संस्करणों में भाग लिया था और 21 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में जेम्स एंडरसन का गेंदबाजी रिकॉर्ड
7. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
Image source: Firstpost
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के गेंदबाज और ऑउलराउंडर जैक कैलिस का नाम सातवें स्थान पर है. उन्होंने 1998 से 2009 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 6 संस्करणों में भाग लिया था और 20 विकेट लिए हैं. उन्हें 1998 में आयोजित आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट में “मैन ऑफ द सीरिज” भी घोषित किया गया था.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में जैक कैलिस का गेंदबाजी रिकॉर्ड
डकवर्थ लुईस नियम क्या है और क्रिकेट में इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है
8. मर्व डिल्लन (वेस्टइंडीज)
Image source: Cricket Country
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मर्व डिल्लन का नाम आठवें स्थान पर है. उन्होंने 1998 से 2004 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 4 संस्करणों में भाग लिया था और 19 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में मर्व डिल्लन का गेंदबाजी रिकॉर्ड
9. चमिंडा वास (श्रीलंका)
Image source: Khelnama.com
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमिंडा वास का नाम नवें स्थान पर है. उन्होंने 1998 से 2004 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 4 संस्करणों में भाग लिया था और 18 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में चमिंडा वास का गेंदबाजी रिकॉर्ड
10. डेनियल विट्टोरी (न्यूजीलैंड)
Image source: cricketcountry.com
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज डेनियल विट्टोरी का नाम दसवें स्थान पर है. उन्होंने 1998 से 2013 तक आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के 7 संस्करणों में भाग लिया था और 18 विकेट लिए हैं.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में डेनियल विट्टोरी का गेंदबाजी रिकॉर्ड
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation